Published On : Mon, Feb 12th, 2024
By Nagpur Today Nagpur News

गोंदिया/भंडारा: बारिश ओलावृष्टि से बर्बाद हो गई किसानों की फैसलें , मांगा मुआवजा

पूर्व पालकमंत्री डॉ परिणय फुके ने जिलाधीशों को लिखा पत्र , क्षतिग्रस्त फसलों का तत्काल पंचनामा कर नुकसान भरपाई दें
Advertisement

गोंदिया/भंडारा : गत 10 व 11 फरवरी और 12 फरवरी की मध्य रात्रि को अचानक आयी बेमौसम भारी बारिश और ओलावृष्टि से गोंदिया और भंडारा जिले में किसानों की फसलों और खेती उत्पादन को भारी नुकसान हुआ है।

बेमौसम बारिश से किसानों को हुए इस नुकसान से उनके सामने भुखमरी की नौबत आ गयी है. परिवार का भरण-पोषण कैसे करें यह संकट आज किसानों के सामने मंडरा रहा है।

Gold Rate
02 Aug 2025
Gold 24 KT 99,800 /-
Gold 22 KT 92,800/-
Silver/Kg ₹ - ₹- ₹1,11,300/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

किसानों के कृषि उत्पादन और खेती के नुकसान को लेकर जिले के पूर्व पालकमंत्री डॉ. परिणय फुके ने गोंदिया और भंडारा जिले के जिलाधिकारीयों को पत्र लिखकर नुकसान का तत्काल पंचनामा कर सरकार को प्रस्ताव सौंपने की मांग की है।

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement