गोंदिया : गोंदिया जिले में गुरूवार 24 जुलाई को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। महाराष्ट्र राज्य परिवहन (एस.टी.) विभाग की भंडारा-तिरोड़ा बस क्रमांक MH-07-C-9457 सुकड़ी नाके के पास अचानक संतुलन खो बैठी और डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे के वक्त बस में मुसाफिर सवार थे जिनमें से दो यात्री जख्मी हो गए हैं, जिन्हें तुरंत उपचार के लिए तिरोड़ा उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस तिरोड़ा की ओर तेज रफ्तार में जा रही थी, तभी सुकड़ी नाके के समीप एक ऑटो रिक्शा अचानक सामने आ गया ,बस ड्राइवर ने टक्कर टालने की कोशिश में तेजी से स्टेयरिंग मोड़ा, लेकिन बस का संतुलन बिगड़ गया और वह डिवाइडर पर चढ़ गई।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत बाहर निकाला गया , सौभाग्य से कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई, लेकिन हादसे ने बस की तकनीकी सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
इस घटना के बाद परिवहन विभाग व पुलिस प्रशासन द्वारा जांच शुरू कर दी गई है।यह देखा जा रहा है कि बस की गति निर्धारित सीमा के भीतर थी या नहीं, और ऑटो चालक की गलती किस हद तक दुर्घटना का कारण बनी।
रवि आर्य