नल कनेक्शन व पाइप लाइन विस्तार कार्य का चेक निकालने हेतु ठेकेदार से स्वीकारी रिश्वत
गोंदिया: अपने लोकसेवक पद का दुरूपयोग करते हुए निर्माण कार्य का बिल मंजूर करने हेतु ठेकेदार से 10 हजार रूपये की रिश्वत स्वीकार करते देवरी तहसील के कड़ीकसा ग्राम पंचायत में ग्रामसेवक पद पर कार्यरित बंडु कैलुके को भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग अधिकारियों ने रंगेहाथों गिरफ्तार किया है।
ठेकेदार द्वारा की गई शिकायत के बाद एसीबी विभाग ने 2 सितंबर शुक्रवार को जाल बिछाकर देवरी पंचायत समिती कार्यालय के मुख्य गेट के निकट उक्त कार्रवाई की।
दरअसल शिकायतकर्ता ठेकेदारी का काम करता है तथा उसका मामा भी बांधकाम ठेकेदार होने से वे ट्रेडर्स एंव कंस्ट्रक्शन का कार्य करते है।
शिकायतकर्ता के मामा को गट ग्राम पंचायत कड़ीकसा अंतर्गत आने वाले ग्राम कड़ीकसा व गणुटोला में ग्रामीण जलापूर्ति विभाग जि.प. गोंदिया अंतर्गत जल जीवन मिशन व्यक्तिगत नल कनेक्शन व पाइप लाइन विस्तार करने का काम प्राप्त हुआ था तथा दोनों गांवों में नल कनेक्शन व पाईप लाइन विस्तार के प्रथम चरण का कार्य भी पूर्ण हो चुका है।