Published On : Wed, Oct 27th, 2021
nagpurhindinews | By Nagpur Today Nagpur News

गोंदिया: हाईवे पर पकड़ा, सुगंधित तंबाकू से भरा ट्रक

Advertisement

गोंदिया : एक ओर जहां राज्य में सुंगधित तम्बाकू और गुटखे पान मसाला ब्रिकी व भंडारण पर प्रतिबंधित है , वहीं कोरोना काल में तम्बाकू खाकर सार्वजनिक स्थल पर जहां तहां थूकने पर भी सख्त पाबंदी है बावजूद इसके सुगंधित तम्बाकू गुटखा बिक्री का अवैध कारोबार व उसकी तस्करी बड़े पैमाने पर जारी है ।

मंगलवार 26 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे डुग्गीपार पुलिस ने नवेगांव टी पाईंट के कोहमारा चौक निकट नाकाबंदी करते हुए तम्बाकू लदे एक ट्रक को पकड़ा । दरअसल पुलिस को खबरी से प्रतिबंधित सुगंधित तम्बाकू के महाराष्ट्र में तस्करी की सूचना मिली थी , जिसपर तत्काल एक्शन लेते हुए पुलिस निरीक्षक सचिन वांगड़े तथा सपोनि पांढरे ने टीम के साथ नवेगांव टी प्वाइंट के कोहमारा चौक निकट मोर्चा संभाला तथा नाकाबंदी करते हुए वाहनों की तलाशी शुरू की गई इस दौरान रायपुर से नवेगांवबांध की ओर आ रहे ट्रक क्र . एम . एच . 40 / बी . जी . 3444 ) को रोककर जब तलाशी ली गई तो उसमें 27 बॉक्स तथा 10 प्लास्टिक की बड़ी बोरियां लदी हुई थी ।

बक्से खोलने पर उसके भीतर प्रतिबंधित तम्बाकू मज़ा १०८ के 500 ग्राम भर्ती के 538 बॉक्स (कंटेनर) पाए गए , जिनका मूल्य 10 लाख 25 हजार 670 रूपये आंका गया है तथा प्लास्टिक बोरियों में ईगल तम्बाकू के 400 ग्राम भर्ती के 400 पैकेट (पाउच) भरे हुए है जिनका मूल्य 2 लाख 16 हजार रूपये है ।

इस तरह कुल 12 लाख 41 हजार 670 रूपये का तम्बाकू का जखीरा और 10 लाख मूल्य के ट्रक सहित कुल 22 लाख 41 हजार 670 रूपये का माल पुलिस ने हस्तगत करते हुए ट्रक को थाने में जमा किया तथा जानकारी अन्न व औषधी प्रशासन विभाग भंडारा को दी गई।

बहरहाल इस मामले में डुग्गीपार थाने में आरोपी शाहरूख खान ( 27 रा . नागपुर ) तथा गणेश गुप्ता ( रा . चंद्रपुर ) के खिलाफ धारा 188 , 272 , 273 , 328 सहकलम 3, 26 ( 2 ) ( i ) , 26 ( 2 ) ( iv ) , 27 ( 2 ) ( e ) , 30 ( 2 ) ( a ) 59 अन्न सुरक्षा वह मानक अधिनियम 2006 के तहत मामला दर्ज किया गया है ।

उक्त कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे , अपर अधीक्षक अशोक बनकर , उपविभागीय पुलिस अधिकारी जालंधर नालकुल के मार्गदर्शन में डुग्गीपार थाने के पुलिस निरीक्षक सचिन वांगड़े , सपोनि संजय पांढरे , नापोसि झुमन वाढ़ई , पोसि महेंद्र सोनवाने की ओर से की गई ।

रवि आर्य