Published On : Tue, Jun 18th, 2024
By Nagpur Today Nagpur News

गोंदिया: बढ़ते कदम ” स्कॉलर स्टूडेंट्स अवार्ड्स ” से 57 मेघावी विद्यार्थी होंगे सम्मानित

30 जून रविवार को मनाया जाएगा ' सफलता का उत्सव ' भव्य रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन
Advertisement

गोंदिया। परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन कर मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले सिंधी समाज के 57 मेघावी विद्यार्थी इस वर्ष ” स्कॉलर स्टूडेंट्स अवार्ड ‘ के खिताब से नवाज़े जाएंगे ।

बढ़ते कदम सिंधु सेवा समिति द्वारा आयोजित इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन 30 जून रविवार को स्थानीय आदर्श सिंधी स्कूल के प्रांगण में शाम 5: 30 बजे धूमधाम से किया जा रहा है।

Gold Rate
05 May 2025
Gold 24 KT 93,900/-
Gold 22 KT 87,300/-
Silver/Kg 95,300/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

बता दें कि मेधावी विद्यार्थियों की हौसला अफजाई तथा उच्च शिक्षा को प्रोत्साहन के तहत बोर्ड एग्जाम तथा प्रतियोगिता परीक्षाओं में अधिक अंक लाने वाले सिंधी समाज के विद्यार्थियों को विगत 16 वर्षों से अचीवर अवार्ड से सम्मानित किया जाता रहा है।

इस वर्ष बढ़ते कदम संस्था द्वारा 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों से ऑनलाइन आवेदन मंगवाए गए थे , जिनमें से 57 विद्यार्थियों का चयन किया गया है।

दसवीं स्टेट बोर्ड एग्जाम में प्रवीण्यता प्राप्त करने वाले 11 विद्यार्थी , CBSE के 6 विद्यार्थी , ICSE ( राष्ट्रीय बोर्ड ) के 3 विद्यार्थी , कक्षा 12वीं कॉमर्स के 14 , JEE के 3 तथा NEET के 3 , उसी प्रकार कक्षा पांचवी से आठवीं के गवर्नमेंट स्कॉलरशिप प्राप्त 8 विद्यार्थी , यूनिवर्सिटी एग्जाम के मेरिट लिस्ट M.COM का एक विद्यार्थी तथा BA का एक विद्यार्थी साथ ही चार्टर्ड अकाउंटेंट ( CA ) में उल्लेखनीय सफलता अर्जित कर परीक्षा उत्तीर्ण होने वाले 7 स्टूडेंट्स इस प्रकार कुल 57 मेधावी विद्यार्थियों का माता-पिता अभिभावकों के साथ शाल श्रीफल पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया जाएगा।

आयोजकों की ओर से बताया गया कि इस वर्ष की थीम ” संगीत ” है लिहाज़ा गीत संगीत और वाद्य यंत्र के साथ कार्यक्रम रंगारंग और रोचक होगा ।

‘ स्कॉलर स्टूडेंट्स अवार्ड ‘ समारोह उपरांत रात्रि भोज ( डिनर ) की व्यवस्था भी रखी गई है अधिक से अधिक संख्या में सिंधी समाज बंधुओ से उपस्थित रहने की अपील ‘ बढ़ते कदम ‘ परिवार द्वारा की गई है।

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement