Published On : Thu, Jul 25th, 2019

अहमदाबाद के लिए गो एयर की उड़ान 1 से

Advertisement

नागपुर: गो एयर ने आरेंज सिटी को गुजरात के सबसे बड़े शहर अहमदाबाद के साथ कनेक्ट किया है. यहां से अहमदाबाद के लिए 1 अगस्त से 2 विमान उड़ान भरने लगेंगे. विमान क्रमांक जी8-730 यहां से सुबह 8.20 बजे उड़ान भरकर 9.50 को अहमदाबाद पहुंचेगा.

वहीं दूसरा विमान जी8-732 यहां से शाम 4.45 बजे उड़कर 6.20 को अहमदाबाद पहुंचेगा. इसी तरह अहमदाबाद से विमान सुबह 10.20 को निकलकर 11.55 को यहां पहुंचेगा. दूसरा विमान शाम 6.50 को निकलकर रात 8.15 को नागपुर पहुंचेगा. इंडिगो के बाद गो एयर भी तेजी से अपनी उड़ानों की संख्या में इजाफा करने जा रही है. हाल में एयरलाइंस ने देश के विभिन्न रुट्स पर नई उड़ानों की घोषणा की थी.

Gold Rate
Saturday 22 March 2025
Gold 24 KT 88,100/-
Gold 22 KT 81,900 /-
Silver / Kg 98,000 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

एयरलाइंस ने अपने विमानों की समयसारिणी में भी बदलाव किया है. गो एयर की मुंबई के लिए उड़ान संख्या 2602 सुबह 8.50 को रवाना होकर 10.10 बजे पहुंचती थी. अब इसके समय में बदलाव किया गया है. 1 अगस्त से विमान रात 8.45 बजे रवाना होकर 10.15 बजे मुंबई पहुंचेगा.

इसी तरह इंडिगो की विमान संख्या 5389 के समय में भी परिवर्तन किया गया है. विमान अभी दोपहर 1.45 बजे उड़कर 3.20 को मुंबई पहुंचता है जो 1 अगस्त से 1.30 बजे उड़ान भरकर 3 बजे मुंबई पहुंचेगा. दिल्ली के लिए नया विमान शुरू किया जा रहा है. यह विमान एक रविवार छोड़कर केवल रविवार के दिन चलेगा. दिल्ली से शाम 5.30 बजे पहुंचकर विमान यहां से 6 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगा.

Advertisement
Advertisement