Advertisement
घाटंजी (यवतमाल)। तहसील के सायतखर्डा के कृषि सेवा केंद्र में जा रहे यूरिया खाद से लदा ट्रक पलट गया. नागरिकों ने ट्रक चालक और क्लीनर को बाहर निकाला. जिससे जीवित हानि टल गई. इस सड़क का निर्माणकार्य खंडित होने से यातायात बाधित है. नियमित रूप से इस सड़क पर दुर्घटना हो रही है. जिससे नागरिकों में लोकनिर्माण विभाग के प्रति गुस्सा व्याप्त है. यह घटना सोमवार 29 जून की शाम 5 बजे के करीब घटी.
उल्लेखनीय है कि शहर में परिवहन बाधित न हो इसके लिए शासन की ओर से उक्त सड़क का निर्माण किया है. लेकिन विगत दो वर्षो से ये सड़क ख़राब है. लोकनिर्माण विभाग ने एक वर्ष पूर्व इस सड़क का निर्माणकार्य शुरू किया है. लेकिन इतनी लंबी कालावधि के बाद भी सड़क का निर्माणकार्य अधूरा है. जिससे अधिकारियों के प्रति नागरिकों में घुस्सा व्याप्त है.