Advertisement
नागपुर : जैन समाज की अग्रणी संस्था सौराष्ट्र विशा श्रीमाली महिला मंडल द्वारा नवरात्रि में वर्धमाननगर में गरबा उत्सव का पहली बार आयोजन किया था.
४० वर्ष के ऊपर और ६० वर्ष के ऊपर की महिलाओं के लिए आयोजन किया. गरबा में महिलाओं भारी प्रतिसाद मिला. विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए.
कार्यक्रम की सफलता के लिए महिला मंडल की अध्यक्ष बीनाबेन बोरा, उषाबेन सावडिया, मधु शेठ, भारती संघवी, नीता मेहता, अनिता वोरा, रेणु मेहता, निशा वोरा, शीतल शाह, सोनल सावडिया, दीपा वोरा, शिल्पा मेहता, स्वाति मेहता, वैशाली कोरडिया, रक्षा मेहता ने सहयोग किया.