Published On : Tue, Apr 23rd, 2024
By Nagpur Today Nagpur News

Video गोंदिया: आपसी गैंगवार- बैखोफ ‘ बंदूकबाज ‘ गोलू तिवारी को गोलियों से भूना

कुड़वा नाका चौराहे पर गूंजी गोलियों की आवाज़ , रेती का धंधा करने वाले शख्स को मारी गोली , थाने में मामला दर्ज

गोंदिया। शहर के कुड़वा नाका निकट जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक (GDCC) के सामने फुटपाथ साइकिल दुकान के पास 22 अप्रैल रात 8:30 बजे हुई गोलीबारी की घटना ने एक बार फिर शहर को दहला दिया है।

यह घटना तब हुई जब रेती घाट ठेकेदार और बिल्डिंग मैटेरियल सप्लाय का धंधा करने वाला मृतक रोहित उर्फ गोलू हरिप्रसाद तिवारी यह मोपेड क्रमांक एम.एच 35/ ए वी 7979 पर सवार होकर पान खाने के लिए शालीमार होटल की तरफ जा रहा था इसी मौके का फायदा उठाकर दो बाइक पर सवार बदमाशों ने नजदीक से गोलीयां दागीं जिससे गोलू तिवारी के पीठ में गोली लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया तथा कुछ दूरी पर शालीमार होटल के सामने मोपेड से गिर पड़ा जिसपर उसे सिर में भी चोट लगी , उसे सहयोग अस्पताल ले जाया गया जहां उसने उपचार के दौरान तत्काल दम तोड़ दिया, हत्या का मंजर देखकर मृतक के कुछ समर्थक बिलख उठे तथा उन्होंने अस्पताल में जमकर हंगामा खड़ा किया।

Gold Rate
19 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,10,300 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,600 /-
Silver/Kg ₹ 1,29,600/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

पुलिस ने घटनास्थल से एक अन्य गोली का कारतूस ( कैप ) बरामद किया है जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि हत्या में इस्तेमाल अग्नेयास्त्र की संख्या अधिक हो सकती है।

बहरहाल इस प्रकरण को लेकर रामनगर पुलिस ने फरियादी राहुल हरिप्रसाद तिवारी ( 35, गजानन कालोनी) के शिकायत पर
दस खोली निवासी आरोपी बंटी दावने ( 42 ) हीरो दावने (38 ) मोहित मराठे ( 32 , शास्त्री वार्ड ) तथा अन्य 4 साथी दारों के खिलाफ धारा 302 , 34 , 3/25 आर्म एक्ट , सह कलम 135 मुंबई पुलिस कायदा का जुर्म दर्ज किया है मामले की जांच एपीआय राजू बस्तावड़े कर रहे हैं।

खून का बदला खून , 12 साल बाद भाई की मौत का बदला

जमीन भूखंड ( प्रॉपर्टी ) के विवाद में रूपयों के लेन-देन को लेकर गत 9 अक्टूबर 2012 को श्री राम सेना के जिला अध्यक्ष धरम दानवे इनकी शक्ति चौक ( रेस्ट हाउस ) निकट देसी कट्टे से दो राउंड फायर कर और तलवारों से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई थी ‌।
इस प्रकरण में मृतक गोलू तिवारी ( निवासी हनुमान नगर , गजानन कॉलोनी ) सहित अन्य आरोपी शामिल थे।
कहा जा रहा है कि भाई के खून की खुन्नस मन में लेकर इसी आपसी पुरानी रंजिश के चलते मौत का बदला 12 साल बाद लिया गया है , जिससे फिर एक बार शहर में आपसी गैंगवार की घटना सामने आई है ‌।

मांडवली हो गई थी वह जेल गए , फिर रची साजिश

घटित गोलीबारी के घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते मृतक के भाई ने कहा- यह कोई मामूली या साधारण घटना नहीं पूरी प्लानिंग के साथ वारदात को अंजाम दिया गया है , डेढ़ से 2 साल पहले दो बदमाशों को गोलू तिवारी के पास भेजा गया था , हमारी उनसे मांडवली ( समझौता) हुई , बाद में वह जेल चले गए , जेल जाने के बाद उन्ही के गैंग के लड़कों ने को हायर किया गया और इस घटना को अंजाम दिया।

वारदात में इस्तेमाल हथियारों की संख्या अधिक है फिलहाल एक पिस्तौल और खाली कारतूस के बरामदगी की जानकारी मिली है , हमारी पुलिस प्रशासन से मांग है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement