Advertisement
नागपुर: नागपुर टुडे ब्रेकिंग न्यूज़ – कुख्यात गैंगस्टर युवराज माथनकर, गैंगस्टर शक्ति मनपिया और उनकी गैंग पर क्राईम ब्रांच ने मकोका अंतर्गत कारवाई की थी.
आज उन अरोपों को लेकर मकोका कोर्ट के न्यायाधीश एस. एस. दास की अदालत ने सभी आरोपियों को निर्दोष बरी कर दिया. आरोपियों की ओर से अधिवक्ता प्रफुल मोहगावकर , अधिवक्ता आर. के. तिवारी ,अधिवक्ता उदय डबले ने पक्ष रखा.