Published On : Wed, Sep 17th, 2014

वाशिम : नकली सोना बेचने वाला गिरोह पकड़ाया

Advertisement


वाशिम। 
शहर के नागरिकों को नकली सोना बेचकर फांसने वाले एक गिरोह को पुलिस ने मंगलवार 16 सितंबर को जाल बिछाकर पकड़ लिया. इसी गिरोह के एक सदस्य दहिमल भोसले को पिछले साल हिंगोली में एक डाकाजनी में शामिल होने के आरोप में पकड़ा गया था.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे शिवाजी चौक स्थित संतोष सत्यनारायण व्यास के पास मूलचंद पवार नामक एक व्यक्ति आया और बोला, उसके पास साढ़े 7 सौ ग्राम सोना है. पवार ने व्यास से 700 रुपए लेकर सोने की एक पट्ट्ी पकड़ा दी और चला गया. कुछ देर बाद व्यास सोनार के पास गया और जांच करवाई तो सोने की पट्टी तांबे की निकली. संतोष व्यास ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने जाल बिछाकर शाम चार बजे बाहेती अस्पताल के पास स्थित खेत से दहिमल भोसले लोणी निवासी, विलास पवार चिखली और मूलचंद पवार को गिरफ्तार कर लिया.

भोसले को हिंगोली में पिछले साल एक डाकाजनी में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस का मानना है कि इस गिरोह से पूछताछ में और भी मामलों का पता लग सकता है. पुलिस आगे की जांच कर रही है.

Representational Pic

Representational Pic