Advertisement
कन्हान (नागपुर)। लायन्स क्लब कन्हान कोलसिटी 2015-16 की नई कार्यकारिणी घोषित हुई. जिसमे अध्यक्ष पद पर गणेश पानतावने तथा सचिव अजय ठाकरे का चयन हुआ है.
लायन्स क्लब कन्हान कोलसिटी 2015-16 के लिए हरीशचंद नागपुरे की अध्यक्षता में सभा हुई. इसमें अध्यक्ष गणेश पानतावने, सचिव अजय ठाकरे, कोषाध्यक्ष अविनाश जोरणकर, उपाध्यक्ष रंगराव पोटभरे की नियुक्ति की गई. इस दौरान डा. व्ही. एन. जुनघरे, भगवान नितनवरे, महादेव किरपान, एम.जे.एफ हिरालाल अग्रवाल, गोपीचंद इखार, देवेंद्र आकरे आदि ने पुष्पगुच्छ देकर नवनियुक्त कार्यकारिणी का अभिनंदन करके शुभकामनाए दी.