Published On : Tue, Jun 29th, 2021

घर में चल रहा था जुआ, पुलिस का छापा, 6 गिरफ्तार

Advertisement

नागपुर. ओल्ड कामठी पुलिस ने एक घर में चल रहे जुआ अड्डा पर छापा मारकर 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया. उनसे नकद, वाहन और मोबाइल सहित 4.64 लाख रुपये का माल जब्त किया गया.

पकड़े गए आरोपियों में डोबीनगर, मोमिनपुरा निवासी मोहम्मद सादिक अंसारी (36), परवेजनगर निवासी दिनशाद मलिक उर्फ सोनू इरशाद मलिक (29), चित्रशालानगर निवासी निहाल भगवानदास शाहू (23), टिमकी निवासी मोहम्मद जमिल इशाक अंसारी (45), योगी अरविंदनगर निवासी रिजवान रहमान खान (44) और तकिया दिवानशाह निवासी मोहम्मद जमिल बरकतुल्ला (42) का समावेश है.

Gold Rate
29 dec 2025
Gold 24 KT ₹ 1,39,100/-
Gold 22 KT ₹ 1,29,400 /-
Silver/Kg ₹ 2,49,700/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

पुलिस को जानकारी मिली थी कि खैरी शिवार के तारानगर इलाके में स्थित एक घर में जुआ चल रहा है. यहां रोजाना लोगों का आना-जाना लगा रहता है. खबर के आधार पर पुलिस ने छापा मारा. उपरोक्त 6 आरोपी 3 पत्ती पर हार जीत की बाजी लगाते मिले. पुलिस ने उनसे नकद 19,500, 4 दुपहिया वाहन और मोबाइल जब्त किया.

सभी के खिलाफ जुगार बंदी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया. डीसीपी नीलोत्पल और एसीपी रोशन पंडित के मार्गदर्शन में इंस्पेक्टर राहुल शिरे, एपीआई युनुस शेख, कांस्टेबल गयाप्रसाद वर्मा, आफाक अंसारी, फैजुर और प्रीतम मेश्राम ने कार्रवाई को अंजाम दिया.

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement