Published On : Fri, Oct 20th, 2017

अनशन मंडप पर नगदी में जुआ

Advertisement

Gambling on the Name of Strike Nagpur
नागपुर: महंगाई के नाम पर खुद की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए धनतेरस से एसटी कर्मियों ने सम्पूर्ण राज्य में आंदोलन छेड़ रखा है। सिर्फ नागपुर विभाग की 600 बसें रोक एसटी कर्मी यूनियन के माध्यम से आर्थिक संपन्नता चाह रही तो दूसरी ओर इमामबाड़ा डेपो सहित अनेक डेपो के समक्ष अनशन मंडप पर खुलेआम नगदी में जुआ खेला जा रहा है।

इस खेल में 100, 500, 2000 के नोटों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इनका कहना है कि यूनियन के दबाव में अनशन में भाग ले रहे हैं। उनकी मांग पूरी नहीं भी हुई तो कोई दिक्कत नहीं। एसटी विभागों में जुआ खेला जाना आम बात हैं।

सुबह-सुबह अनशन मंडप पर भीड़ रहती है। दोपहर में अधिकांश गायब हो जाते हैं। मंडप पर कोई न कोई हो इसलिए जुआरी कर्मियों को मंडप पर जगह दे देते है। निकट ही इमामबाड़ा पुलिस स्टेशन है। फिर भी यह अवैध खेल यहां धड़ल्ले से दिन के उजाले में चल रहा है।