Published On : Fri, Nov 9th, 2018

ताजबाग परिसर के एक घर में चल रहे जुगार छापामार

नागपुर: जोन 4 के पुलिस उपायुक्त नीलेश भरणे के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए अजनी पुलिस ने ताजबाग परिसर के एक घर में चल रहे जुगार पर छापामार कार्रवाई कर 5 को गिरफ्तार किया. उनके पास से ताश के पत्तों के साथ कुल 2,03,800 रुपये का माल जब्त किया गया. गिरफ्तार आरोपियों में केबल आपरेटर से लेकर ट्रैवल एजेंट भी शामिल हैं.

आरोपियों में सोमवारी क्वार्टर निवासी अजहर दद्दा शेख (33) और अब्दुल कलीम अब्दुल हफीज शेख (37), सावित्रीबाई फुलेनगर निवासी सुभाष मनोहर नंदनवार (34), ताजनगर निवासी ताजखान इकबालखान पठान (37) और अमजद खान अहमद खान (39) बताया गया है.

Advertisement

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि ताजखान के यहां कुछ लोगों ने जुगार भरा है.

सूचना के आधार पर शाम करीब 4.20 बजे डीसीपी भरणे के मार्गदर्शन और सीनियर पीआई शैलेश संखे की टीम ने छापामार कार्रवाई की और पांचों आरोपियों को जुआ खेलते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. उक्त कार्रवाई एपीआई कैलाश पी. मगर, अजय यादव, मनोज टेकाम, राहुल वरखड़े, सचिन आंधले आदि द्वारा पूरी की गई.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement