Published On : Wed, Dec 6th, 2017

गढ़चिरोली में सी-60 ने मुठभेड़ में सात नक्सलियों को उतारा मौत के घाट

Advertisement


गढ़चिरोली/नागपुर: नक्सलग्रस्त जिले गढ़चिरोली में सुरक्षादल सी-60 जवानों ने सात नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया। नक्सलियों के दल के साथ बुधवार सुबह जंगल में सर्च ऑपरेशन कर रहे सी -60 जवानों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमे जवाबी कार्रवाई करते हुए नक्सलियों को मार गिराया गया। मारे गए नक्सलियों में दो पुरुष जबकि पांच महिला नक्सली शामिल है। सिरोंचा तहसील के कल्लेड़ जंगल परिसर में तड़के चार से पांच बजे यह मुठभेड़ हुई। ईलाके में नक्सलियों के छुपे होने के संदेह पर सुरक्षा दल बड़ा सर्च ऑपरेशन कर रहे थे इसी दौरान उन्हें बड़ी कामियाबी हाँथ लगी।

इस मुठभेड़ के बाद परिसर में अन्य नक्सलियों की मौजूदगी का संदेह है जिसे देखते हुए सर्च ऑपरेशन को और तेज़ कर दिया गया है। गौरतलब हो नक्सलियों द्वारा वर्त्तमान में पीएलजीएस सप्ताह मनाया जा रहा है ऐसे में इस कार्रवाई से उनके आंदोलन को बड़ा झटका लगा है। बीते कुछ वक्त से जिले के कई भागों में नक्सलियों ने कई हत्याएं कर आतंक मचा रहा था। ऐसे में यह उनके लिए बड़ा झटका है।