Published On : Wed, Aug 1st, 2018

सावधान ! फुटाला तालाब में कचरा डाला तो ‘गब्बर सिंह’ नहीं छोड़ेगा

Advertisement

नागपुर: अगर आप शहर के फुटाला तालाब या परिसर में कचरा या निर्माल्य फैंक रहे हैं तो सावधान रहें, गब्बर सिंह आप पर जुर्मान लगा सकता है!

यह जुर्माना गब्बर अपने साथी डाकू सांबा से पूछने के बाद आप से वसूल करेगा. चौंक गए न लेकिन यह हम नहीं खुद नागपुर महानगर पालिका की ओर से लगाए गए पोस्टर में यह चेतावनी दी गई है.

मनपा की ओर से तालाब और परिसर को गंदा करनेवालों को कड़ी चेतावनी देने के लिए यह अनोखा तरीक़ा ढूँढ निकाला है. चेतावनी देने की यह अदा परिसर में पहुँचनेवालों में चर्चा का विषय बना हुआ है. लिहाजा मनपा ने जिस मकसद से यह पोस्टर लगाया है, उसमें उसे सफलता मिलती दिखाई दे रही है.

दरअसल, आम सूचना फलकों को अक्सर नागरिक पढ़ते नहीं, नजर अंदाज कर देते हैं. ग़लती करने पर जब कार्रवाई की जाती है तब नोटिस बोर्ड नहीं देखने का भी हवाला देते हैं.

लेकिन गब्बर सिंह जैसे फ़ेमस किरदार की तस्वीर लगाकर लोगों का ध्यान नोटिस पर खींच लाने में मनपा कामयाब होते दिखाई दे रही है. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि नागपुर की जनता को गब्बर सिंह डरा पाने में या कहें सचेत कर पाने में कितना कामयाब होता हैं.