Published On : Sat, Nov 18th, 2017

मुंबई : पूर्व मॉडल का आरोप- धर्म परिवर्तन का दवाब बनाता था पति, ‘लव जेहाद’ के लिए की एक और शादी

मुंबई: मुंबई की एक महिला ने अपनी पति पर जबरदस्ती धर्म परिवर्तन का दवाब बनाने का आरोप लगाया है. महिला का नाम रश्मि शाहबेजकर है और उनकी शादी 13 साल पहले आसिफ शाहबेजकर नाम के शख्स के साथ हुई थी.

रश्मि मॉडल रह चुकी हैं और अब अपने पति पर गंभीर आरोप लगा रही है. पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पूरे प्रकरण पर रश्मि के पति का पक्ष अभी सामने नहीं आया है.

क्या है पूरा मामला

Advertisement

रश्मि का आरोप है कि 13 साल पहले उनकी शादी आसिफ के साथ हुई थी. काफी वक्त तक सब सही रहा लेकिन फिर धीरे-धीरे उस पर धर्म परिवर्तन के लिए दवाब बनाया जाने लगा. बच्चा होने के बाद दवाब बढ़ता चला गया. हाल ही में आसिफ ने एक अन्य हिन्दू लड़की के साथ शादी कर ली है और उसका भी धर्म परिवर्तन करा रहा है.

रश्मि ने ये भी आरोप लगाया कि आसिफ उस पर घर से पैसे लाने का दवाब बनाता था. काफी पैसे उसने लाकर दिए लेकिन उसके बाद भी उसके साथ मारपीट की जाती थी. आरोप है कि दो बार तो जहर पिला कर मारने की कोशिश भी की गई.

‘मेरे पास स्टोर हैं मैसेज’

रश्मि का आरोप है कि उसका पति लव जेहाद के तहत ये सब कर रहा है. जिस दूसरी लड़की को फंसाया है उसको ‘चेंज’ करने का एक मैसेज भी उसके पास है. आरोप है कि आसिफ का एक दोस्त मुनीर भी इस खेल में शामिल है. आसिफ की उम्र 47 साल है जबकि दूसरी लड़की की उम्र 28 साल है.

रश्मि का कहना है कि इन लोगों ने पहले उसके जीवन को बर्बाद किया है और अब किसी दूसरी लड़की के साथ यह सब किया जा रहा है. रश्मि का आरोप है कि आसिफ ने उसे जान से मारने की धमकी दी और कहा कि तुमको अंदाजा नहीं है कि मेरे संबंध कहां तक हैं.

बांद्रा पुलिस कर रही जांच

इस पूरे मामले में बांद्रा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरु कर दी है. पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. हालांकि इस केस में अभी तक आसिफ या उनकी ओर से किसी का कोई पक्ष सामने नहीं आया है. जो वीडियो रश्मि द्वारा जारी किया गया है उसमें वह चीख-चीख कर अपनी कहानी सुना रही हैं और उनका पति पीछे दिख रहा है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement