Published On : Wed, Feb 4th, 2015

राजुरा : नाम वर्तमान विधायक का, मोबाइल नंबर पुराने विधायक का

Advertisement


राजुरा नगर परीषद का कारनामा

नई साल की डायरी बनी चर्चा का विषय

Rajura Nagar Parishad Diry (2)
राजुरा (चंद्रपुर)। स्थानीय नगर परिषद द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नव वर्ष के मौके पर सर्वसमावेशक डायरी का प्रकाशन किया गया है. परंतु इसमें वर्तमान विधायक के नाम के सामने पूर्व विधायक का मोबाइल व फोन नंबर डाला गया है. इसके अलावा इसमें कई त्रृटियां होने से यह डायरी लोगों में चर्चा का विषय बनी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिर्फ 15 से 20 दिनों में इस डायरी का काम किया गया और करीब 250 डायरी प्रकाशित कराई गई. जिनका वितरण भी शुरू है. परंतु इसकी ओर विशेष रूप से ध्यान न देने से उसमें कई गलतियां छूट गई है. पुलिस स्टेशन राजुरा का क्रमांक 22128 है. परंतु डायरी में 22126 नंबर लिखा है. राजुरा विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक अधि. संजय धोटे के नाम के सामने पूर्व विधायक सुभाष धोटे का मोबाइल नंबर 9422136999 व फोन नंबर 222501 प्रकाशित हुआ है. जबकि संजय धोटे का मोबा. नंबर 9822965746 व फोन नंबर 222999 है.

Rajura Nagar Parishad Diry (1)
ग्रामीण अस्पताल राजुरा के वैद्यकीय अधीक्षक डा. पी.बी. खंडाते व वैद्यकीय अधिकारी डा. गायकवाड. का स्थानांतरण होने के बाद भी उनका नाम व क्रमांक डाला गया है. नई व पुरानी डायरी में कोई ज्यादा परिवर्तन नहीं दिखाई दे रहा है. इस संदर्भ में जब डायरी का काम देखनेवाले लिपीक एस.एम. खंडाले से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि डायरी की किसी प्रकार की जांच न करते हुए उसका प्रकाशन किया गया और बिना पढे व त्रृटिया देखे उसका वितरण भी शुरू कर दिया गया. बाकी सभी नेताओं के नाम नंबर ठीक हैं सिर्फ वर्तमान विधायक के नंबर में गलती होना आश्‍चर्य की बात है.

राजुरा नगर परिषद के मुख्याधिकारी सुनील बल्लाड. से पूछने पर उन्होंने कहा कि डायरी खूब आफिशली डाकुमेंट नहीं है. वह एक डायरी है. इस बजह से उसकी खूब जांच पड.ताल करके सर्टीफाईड नहीं करते. इसमें जो भी गलती हुई है उसे सुधार लिया जाएगा. वहीं भाजाप के शहर अध्यक्ष बादल बेले ने इस गंभीर बात बताते हुए इसमें तत्काल सुधाकर करने की मांग की अन्यथा इस डायरी के प्रतिकात्मक प्रति की होली करने की चेतावनी दी है. लाल गोले मेंदशाई गईत्रुटी.