Published On : Mon, Jan 29th, 2018

बाघों के संरक्षण को लेकर वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी नागपुर में करेंगे मंथन


नागपुर: वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की हर दो माह बाद होने वाली बैठक नागपुर में आयोजित होगी। आगामी 2 और 3 फ़रवरी को आयोजित सीनियर फ़ॉरेस्ट ऑफिसर कॉन्फ्रेंस में वन विभाग के आगामी एजेंडे पर चर्चा होगी। वरिष्ठ अधिकारियों की नागपुर में आयोजित होने वाली यह 11 वी बैठक है। दो महीने में एक बार होने वाली इस बैठक में भविष्य में विभाग द्वारा किये जाने वाले कामों और एजेंडे पर चर्चा होती है। इसी बैठक के दौरान विभाग के मंत्री कार्यो का निर्धारण करते है। नागपुर में आयोजित होने जा रही बैठक में ज्यादा ध्यान विदर्भ वनक्षेत्र को बढ़ाने,फ़ॉरेस्ट टूरिज्म को विस्तार देने के साथ ही बाघों के संरक्षण को लेकर वन विभाग के अधिकारी मंथन करेंगे।

बीते कुछ वक्त के दौरान विदर्भ के अभ्यारणों और जंगलों में सिलसिलेवार तरीक़े से बाघों की मौतों का संगीन मामला सामने आया है। वनों में बाघों के संरक्षण के लिए किस तरह के प्रयास किये जाये इस पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा। सरकार का लक्ष्य वनक्षेत्र को बढ़ाने का है इस काम को करने के लिए बाकायदा राज्यव्यापी अभियान भी चलाया गया। इस अभियान के दौरान हुए कामों का आकलन किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement

 

Advertisement