Published On : Thu, Jan 11th, 2018

युवती और दो युवकों को सीताबर्डी पुलिस ले गई थाने

Sitabuldi Police raids on photo frame shop
नागपुर: सीताबर्डी पुलिस ने गुरुवार को महाराजाबाग रोड पर फोटो फ्रेमिंग की एक दुकान पर दबिश दी। पुलिस ने यहां से एक युवती और दो युवकों को पकड़कर थाने ले गई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि फोटो फ्रेमिंग दुकान के अंदर देह व्यवसाय चलता है। पुलिस ने युवती और दोनों युवकों पर धारा 110, 117 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर उन्हें छोड़ दिया। उन्हें 15 जनवरी को अदालत में हाजिर होने का सूचना पत्र पुलिस ने दिया है। इस बात की पुष्टि सीताबर्डी के थानेदार हेमंत खराबे ने की है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार गुरुवार को सीताबर्डी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाने के करीब एक फोटो फ्रेमिंग दुकान के अंदर कुछ दिनों से देह व्यवसाय चल रहा है। सूचना मिलने पर गुरुवार को दोपहर करीब 2.30 बजे सीताबर्डी पुलिस ने उस दुकान पर दबिश दी। वहां पर एक युवती और दो युवक मिले। पूछताछ में तीनों ने टालमटोल जबाब दिया। पुलिस उनके जबाब से संतुष्ट नहीं हुई और उन्हें सीताबर्डी थाने में पकड़कर ले गई। थाने में तीनों से पूछताछ की गई। खास यह रहा कि इस मामले को कर्मचारियों ने निपटा लिया। तीनों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। मजे की बात तो यह है कि इस बारे में कर्मचारियों ने वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी तक नहीं दी। जब यह बात थाने के वरिष्ठ अधिकारी को पता चली तब उन्होंने कार्रवाई के लिए गए कर्मचारियों को कड़क फटकार भी लगाई।

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
19 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,10,300 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,600 /-
Silver/Kg ₹ 1,29,600/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above