Published On : Mon, Feb 20th, 2017

पहली बार मनपा चुनाव के लिए हाईप्रोफ़ाइल वीवीआईपी वोटर करेंगे मतदान

Advertisement

indian-voters1-600x355
नागपुर
: नागपुर मनपा चुनाव के मतदान के लिए ऐसा पहली बार होगा जब वीवीआईपी मतदाता मतदान केंद्रों में मतदान के लिए लाइन लगाए नजर आएंगे। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत मतदान केंद्रों में मतदान के लिए लाइन लगाए नज़र आएंगे। इससे पुलिस बल को सुरक्षा के अतिरिक्त इंतेजाम भी करने होंगे।

पिछले मनपा चुनाव में केंद्र के साथ राज्य की सरकार कांग्रेस की थी। लेकिन भाजपा सरकार केंद्र और राज्य में आने के बाद से सत्ता के केंद्र में रहनेवाली हस्तियां उपराजधानी से होने के कारण यहां वीवीआईपी मतदाताओं का जमावड़ा रहेगा।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह ७.३० बजे संघ प्रमुख मोहन भागवत महल के भारत महिला विद्यालय में मतदान के लिए पहुँचेंगे। इसी तरह केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी अपने परिवार के सदस्यों के साथ महल के ही टाऊन हाल में सुबह ९ से ९.३० के दरम्यान जाएंगे। फिर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तकरीबन १०.३० बजे धर्मपेठ की मनपा शाला में मतदान करने पहुंचेंगे।