Published On : Wed, Mar 25th, 2015

कन्हान : दो गुटों में चली गोलियां

Advertisement


2 महिलाओं समेत 12 लोग घायल

dsdf
कन्हान (नागपुर)। कन्हान-पिपरी नगर परिषद अंतर्गत सिहोरा रेतीघाट के वर्चस्व के लड़ाई में दो गुटों में संघर्ष हुआ. इस घटना में अधिक प्रमाण में गोलीबारी और तलवार से वार किए गए. जिसमें 2 महिला समेत 12 लोग घायल हुए है, वहीं 5 लोग जख्मी हुए. गोलीबारी की विगत कुछ महीनों में कन्हान की ये छटी घटना है. इस घटना से परिसर में दहशत का वातावरण निर्माण हुआ है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार 24 मार्च की रात 10:30 बजे के करीब कमलेश मेश्राम अपने कुछ सहकारियों समेत सिहोरा रेतीघाट पर गया था. इस रेतीघाट पर रॉयल्टी जमा करने वाले फयाज इजहार अहमद (30) नि. राह. गुजरी बाजार कामठी, के साथ कुछ मामुली विवाद हुआ. विवाद बढ़ने पर कमलेश ने लठ और धारदार हत्यारों से हमला करके फयाज इजहार को जख्मी किया. इस दौरान ट्रक का कांच भी फोड़ा. सिहोरा रेटीघाट पर हुई घटना की जानकारी योगेश यादव के गुट को मिली. उसने कमलेश मेश्राम के फ्रेंड्स बिरयानी सेंटर पर अपने सहकारियों समेत तोड़फोड़ की. उसके बाद कमलेश के घर जाकर तोड़फोड़ और परिवार के सदस्यों को मारपीट की. लेकिन कमलेश घर पर नही होने से वे लोग वहां से निकल गए. इसकी जानकारी कमलेश को मिलते ही वो अपने सहकारियो समेत योगेश यादव के घर की ओर निकला. नारायण विद्यालय के सामने दोनों गुटों में गोलीबारी शुरू हुई और तलवार से हमला किया गया. करीब आधा घंटा संघर्ष चलता रहा. जिससे परिसर में दहशत का वातावरण निर्माण हुआ.

Gold Rate
02 july 2025
Gold 24 KT 97,500 /-
Gold 22 KT 90,700 /-
Silver/Kg 1,06,600/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

kanhan2
इस घटना की शिकायत योगेंश यादव ने कन्हान पुलिस में की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने कमलेश मेश्राम, उमेश यादव, विक्की यादव, नीलेश यादव, आकाश महंते, मनोज राय, मुकेश शर्मा, मोनु मनपिया, आकाश चांभरे, दादा मुले पर भादंवि की धारा 143, 147, 149, 324, 307, 427 सह कलम 3/25 आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. जिसकी जांच एपीआय गुगल के मार्गदर्शन में पी.आय. सुभाष माकोडे कर रहे है.

योगेंश यादव ने कमलेश के घर पर हमला करके उसकी माँ और दो भाई को जख्मी किया. भाई अखिलेश मेश्राम की शिकायत पर कन्हान पुलिस ने योगेंश यादव, राजा यादव, विपिन गोंडाने, गोलू यादव, राहुल तथा अन्य दो व्यक्तियों की खिलाफ भादंवि की धारा 143, 147, 149, 324, 307, 427, 452 के तहत मामला दर्ज किया है.

kanhan
इस गोलीबारी में कमलेश यादव के पेट को 2 गोलिया, दादा मुले के पैर को 2 गोलिया तथा अन्य तीन व्यक्तियों को गोलियां लगी है. कन्हान पुलिस को गोलीबारी की सुचना मिलते ही, कन्हान क्षेत्र पुलिस के छावनी के रूप में तब्दील हुआ. इस घटना में जख्मी कमलेश मेश्राम, अखिलेश मेश्राम, दादा मुले, नितिन मेश्राम, निर्मला मेश्राम को कामठी के डा. रॉय अस्पताल में भर्ती किया गया तथा योगेंश यादव, विपिन गोंडाने, सृष्टी गोंडाने, फ्रांसिस फर्नाडिस, प्रकाश तिमांडे को प्राथमिक आरोग्य केंद्र कन्हान और कुछ लोगों को नागपुर में उपचार के लिए भेजा गया है. इस घटना की जांच करने हेतु डि.वाय.एस.पी रमेश कंतेवार और एस.पी आरती सिंह घटनस्थल पर पहुंचे थे.
kanhan1
firing in Kanhaan  (3)
firing in Kanhaan  (2)
firing in Kanhaan  (1)
firing in Kanhaan  (4)
IMG-20150325-WA0084
IMG-20150325-WA0083
IMG-20150325-WA0082
IMG-20150325-WA0081

Advertisement
Advertisement