Published On : Mon, Apr 6th, 2015

सारखनी : मकान में लगी आग, 50 हजार का नुकसान

Fire in house
सारखनी (नांदेड)। सारखनी स्थित महीला उषा उषन्ना पेंटापेरीवार के मकान में रवीवार की सुबह 11:30 बजे अचानक आग लग गई. इस घटना में घरेलू संसार उपयोगी सामान जलकर राख हो गया है, इस घटना में किसी भी प्रकार कि जिवीत हानि नहीं हुई है. इस घटना में करीब 50 हजार का नुकसान होने की जानकारी मिली है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मौ. सारखनी निवासी उषा पेंटापेरीवार मजूरी करके अपना गुजारा करती है. उसके पति की पांच साल पूर्व मृत्यु हो गई. वहीँ एक बेटा लापता हो गया. वह मजूरी करके अपना पेट भरती है. अचानक घर में कोई न होते हुए आग लग गई. इस घटना में घर का सब जरुरी सामान जलकर खाक हो गया. गामस्थों की मदत से आग बुझाई गई, उषा पेंटापेरीवार यह पिडीत बेघर हो गई है और सरकार से मदत कि गुहार लगा रही है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement