नागपुर: शनिवार को सुबह ग्रेट नाग रोड के टाटा शोरूम के पास हंसराज अपार्टमेंट में भीषण आग लगने की वजह से काफी नुक्सान हो गया. इस दौरान घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की 3 गाडीया आग पर काबू करने पहुंच चुकी थी. घटना सुबह साढ़े दस बजे की है. आग लगने से आसपास के तमाशबीनो की काफी भीड़ जुट गई. जिसके कारण घटनास्थल पर अनहोनी को देखते हुए पुलिस बल भी तैनात किया गया था. तमाशबीनो की भीड़ के कारण आग बुझाने आए फायर ब्रिगेड के कर्मियों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. मनपा के मुख्य फायर ब्रिगेड के अधिकारी राजेंद्र उचके ने जानकारी देते हुए बताया की तीन गाड़िया अब तक घटनास्थल पर भेजी जा चुकी है और किसी भी तरह की जनहानि इसमें नहीं हुई है.
Published On :
Sat, Aug 5th, 2017
By Nagpur Today
ग्रेट नाग रोड हंसराज अपार्टमेंट में लगी आग
Advertisement