Advertisement
अहेरी (गड़चिरोली)। आलापल्ली के बस स्थानक के पीछे के लाइन परिसर में गुरुवार रात 3 बजे के करीब दो दुकाने जलकर खाख हो गई. इसमें दुकानदारों का 7 से 8 लाख रूपये का नुकसान हुआ है.
आलापल्ली बस स्थानक परिसर में खुली जगह है. इस जगह नागरिक कचरा डालते है. कल रात ये कचरा जलाया गया जिससे दोनों दुकान को आग लगी होगी ऐसी परिसर में चर्चा है. इस आग में अजय चव्हाण के बैग का और नारायण बंदूकवार का सलून का दुकान जलकर खाक हो गया है. जिससे दोनों दुकानदारों का 7 से 8 लाख रुपयो का नुकसान हुआ है.