Advertisement
मुंबई : मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में आग लग गई है. फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद हैं, जो आग पर काबू पाने का काम कर रही हैं.
हालांकि, मुंबई फायर ब्रिगेड ने जानकारी दी है कि आग पर काबू पा लिया गया है. मगर आग किस वजह से लगी है इसका पता अभी नहीं चल पाया है.
बताया जा रहा है कि एंटीलिया के 9वें मंजिल पर आग लगी है. 9वें मंजिले पर गार्डन है और वहीं पर कुछ सामान रखा था, उसी में आग लग गई.
Fire breaks out at #MukeshAmbani's building #Antilla in Mumbai. pic.twitter.com/ORo0J6DzeT
— Manak Gupta (@manakgupta) July 10, 2017
Advertisement