Published On : Mon, May 22nd, 2017

ह्यूमन ट्रैफिकिंग: मेघनगर से नागपुर लाए जा रहे थे 59 बच्चेेे, सात हिरासत में

Advertisement

मध्य प्रदेश के रतलाम स्टेशन पर मेघनगर से नागपुर ले जाए जा रहे 59 बच्चों को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने ट्रेन से उतारा और उनसे पूछताछ की. सभी बच्चों की उम्र 12 साल से कम है.

पुलिस ने इन बच्चों को लाने वाले सात लोगो को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ शुरू कर दी है.

इन लोगों का कहना है कि ये सभी बच्चे थांदला के निजी स्कूल के हैं जिन्हें समर कैंप के लिए नागपुर ले जा रहे थे.इस मामले को धर्मांतरण और ह्यूमन ट्रैफिकिंग से जोड़कर भी देखा जा रहा है. हालांकि पुलिस इस बात से इनकार कर रही है.

Gold Rate
14 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,26,000 /-
Gold 22 KT ₹ 1,17,200 /-
Silver/Kg ₹ 1,62,000/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

चाइल्ड लाइन की शिकायत पर रविवार की शाम आरपीएफ ने यह कार्रवाई की. इन सभी बच्चों को सेमिनार में शामिल करने के लिए नागपुर ले जाया जा रहा था. ये सभी बच्चे झाबुआ और आसपास के क्षेत्र के रहने वाले हैं और दाहोद-उज्जैन पैसेंजर से रतलाम स्टेशन पहुंचे थे.

यहां हिंदू संगठन के लोगों को भनक लगी तो उन्होंने चाइल्ड लाइन और आरपीएफ पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद इन बच्चों से पूछताछ कर इन्हें चाइल्ड लाइन को सौप दिया गया.

इन बच्चों को मेघनगर स्टेशन से ट्रेन में बैठाकर रतलाम लाया गया था. यहां से इन्हेें सड़क के रास्ते नागपुर ले जाने की तैयारी थी, रतलाम चाइल्ड लाइन बच्चों की काउंसलिंग कर बच्चों को उनके परिजनों को सौंपने की तैयारी में है. वही हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता इस मामले को धर्मान्तरण करार दे रहे है . जीआरपी और आरपीएफ पुलिस मामले की जांच में जुटी है .

Advertisement
Advertisement