नागपुर: आज से सम्पूर्ण देश में नवरात्र पर्व की शुरुआत हुई. इसी क्रम में आज से कोराडी मंदिर में अगले ९ दिनों तक श्रद्धालुओं का पूजा-अर्चना सह माँ जगदंबा के दर्शनार्थ तांता लगा रहेंगा. आज नवरात्र के पहले दिन राज्य के ऊर्जामंत्री चंद्रशेखर बावनकुले दंपत्ति ने कोराडी मंदिर पहुँच स्वयंभू दर्शन और आरती की. इस मंदिर समिति के बावनकुले अधिकृत अध्यक्ष भी है. आज सुबह से ही भक्तजनों की भिड़ शुरू हो गई, मंदिर प्रबंधन ने आगंतुकों को दर्शनार्थ सभी प्रकार की सुविधाएं एवं महाप्रसाद आदि की उत्कृष्ट व्यवस्था की है.
पूजा-अर्चना पश्चात् बावनकुले दम्पति ने सभी भक्तजनों को नवरात्र की शुभकामनाएं दी तथा सभी के उज्जवल स्वास्थ्य की कामना माँ जगदम्बा से की है. इस अवसर पर मंदिर प्रबंधन के पदाधिकारी, महादुला-कोराडी ग्राम के प्रतिष्ठित नागरिक आदि उपस्थित थे.
Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement