Advertisement
पहले भी आरोपी पर कई बार हुई कार्रवाई
नागपुर: अन्न एवं औषधि प्रशासन विभाग (एफडीए) ने मंगलवार को खामला में पान ठेले पर छापेमारी कर गुटखा, खर्रा अपने कब्जे में लिया। एफडीए ने प्रतापनगर थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है। इस व्यवसायी पर कई बार कार्रवाई हो चुकी है लेकिन बाद में पुन: यह अपना कारोबार शुरू कर देता है। एफडीए सूत्रों ने बताया कि सुरेश और विजय हेमनानी पिछले काफी समय से इस धंधे में लिप्त हैं।
हर बार कार्रवाई होती है और हर बार ये पुन: कारोबार शुरू कर देते हैं। इस बार भी बड़ी मात्रा में गुटखा जब्त किया गया है। दुकान को भी सील कर दिया गया है। हालांकि जानकारों ने बताया कि एक ओर एफडीए ने सील ठोकी तो दूसरी ओर संचालक ने पिछले दरवाजे से माल निकाल लिया।