Published On : Thu, Sep 20th, 2018

एफडीए की बड़ी कार्रवाई : 2,56,495 रुपए का सुगंधित तंबाकू व पानमसाला किया जब्त

नागपुर : एफडीए नागपुर की ओर से एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. कामठी के कलमना रोड स्थित बाबा नानक प्रोविजन के गोदाम में झोन 5 के विशेष पुलिस स्क्वॉड और अन्न विभाग के कर्मचारियों द्वारा 2,56,495 रुपए का सुगन्धित तंबाकू और पान मसाला जब्त किया गया है.

जानकारी के अनुसार यह गोदाम राजकुमार श्रीचंद सचदेव का है. गोदाम से सुगन्धित तंबाकू के विभिन्न ब्रांड समेत 256 किलो तंबाकू एफडीए की कार्रवाई में मिला है. यह कार्रवाई नागपुर अन्न विभाग के सह आयुक्त शशिकांत केकरे व सहायक आयुक्त शरद कोलते के नेतृत्व में की गई है. साथ ही इस बड़ी कार्रवाई में विशेष पुलिस दल में पुलिस निरीक्षक जीतेन्द्र ठाकुर समेत उनकी टीम थी.

Advertisement

अन्न विभाग के सह आयुक्त शशिकांत केकरे ने जनता से अपील की है कि शहर में कहीं पर भी इस तरह से अवैध रूप से बेचे जा रही सुगन्धित सुपारी या फिर अन्य पाबंदी लगाई गई वस्तु बेचने पर आम नागरिक भी विभाग के 0712- 2562204 पर जानकारी दे सकते हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement