Published On : Tue, Dec 26th, 2017

पिता के संबंधों का फायदा बेटा शौर्य डोभाल को

Advertisement

Shaurya Dobhal
नई दिल्ली: शौर्य डोभाल के पिता का नाम अजीत डोभाल है। और नौकरशाह अजीत डोभाल हैं प्रधानमंत्री के सुरक्षा सलाहकार । शौर्य डोभाल उत्तराखंड के हलद्वानी में हाल ही में हुई राज्य भाजपा कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक में शामिल हुए थे। वह भाजपा के सदस्य हैं लेकिन उनको विशेष आमंत्रित व्यक्ति के तौर पर बुलाया जा रहा है। वह इंडिया फाउंडेशन में भी हैं जिसमें भाजपा के महासिचव राममाधव हैं।

मालूम हो कि अजीत डोभाल उत्तराखंड के पौड़ी जिला के मूल निवासी हैं। वहां वह कम ही जाते हैं । 2 साल पहले गये थे। लेकिन राजनीति में उनके सुपर हाई पावर सेंटर से कनेक्शन के चलते उनके बेटे को ऊपर से ही लांच करने व पद तथा पावर देने की तैयारी होने लगी है।आम कार्यकर्ता दरी बिछाते हुए, झंडा-बैनर लगाते हुए , चाय पर चर्चा , मन की बात सुनने के लिए जगह – जगह लोग जुटाते हुए अपना जीवन खपा रहे हैं , उनको कोई नहीं पूछ रहा है।उनको बिना पद व पावर की इच्छा के जन सेवा ,पार्टी सेवा , ऊंचे पद पर बैठे पार्टी के लोंगो की सेवा करते रहने का उपदेश दिया जा रहा है।

— कृष्णमोहन सिंह