Published On : Sat, Oct 2nd, 2021

नासुप्र मे मनाई गई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री इनकी जयंती

Advertisement

नागपूर, : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (०२ अक्टूबर १८६९ – ३० जनवरी १९४८) इनकी १५२वी जयंती और स्वतंत्र भारत के दुसरे प्रधानमंत्री बहादुर शास्त्री (०२ अक्टूबर १९०४ – ११ जनवरी १९६६) इनकी ११७वी जयंती आज शनिवार, दिनांक ०२ अक्टूबर को सदर स्थित नागपूर सुधार प्रन्यास के मुख्यालय मे मनाई गई.

‘नासुप्र’ सभापती तथा ‘नामप्रविप्रा’ महानगर आयुक्त मा. श्री. मनोजकुमार सूर्यवंशी (भा.प्र.से.) इन्होने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री इनके प्रतिमा को माल्यार्पण कर उन्हे अभिवादन किया.

इस कार्यक्रम में नासुप्र मे उप जिल्ह्याधिकारी श्री. अविनाश कातडे, नासुप्र के महाव्यवस्थापक श्री. श्रीकांत सुखे, कार्यकारी अधिकारी श्री. अनिल राठोड, नगर रचना विभाग के सह संचालक श्री. आर. डी. लांडे और आस्थापना अधिकारी श्री. योगीराज अवधूत साथ ही नासुप्र व नामप्रविप्रा’के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे.