Published On : Mon, Feb 1st, 2021

किसानों को खुश करने वाला कृषि प्रधान बजट— मोटवानी

Advertisement

नागपुर, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कोविड दौर में बजट प्रस्तुत किया है।दि होलसेल ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन के सचिव प्रताप मोटवानी ने बताया कि आज वित्तमंत्री ने बजट में किसानों को विशेष ध्यान देकर खुश करने वाला बजट प्रस्तुत किया है

मोटवानी ने बताया कि किसानों की आय दुगनी करने के लिए अनेक घोषणाएं की है सरकार एग्रीकल्चर के क्रेडिट टारगेट को 16 लाख करोड़ तक किया गया है।ऑपरेशन ग्रीन स्कीम भी एलान किया गया है जिसमे कई फसलों को शामिल किया गया है किसानों को लाभ पहुचाया जाएगा , वित्तमंत्री ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए एम एस पी बढ़ाकर आय 1.5 गुना की है। कृषि ऋण को बढ़ाकर 16.5 करोड़ का प्रस्ताव रखा है , सुक्ष्म सिंचाई योजना के अतिरिक्त 5000 करोड़ का प्रस्ताव रखा है
वित्तमंत्री ने पेट्रोल पर 2.5 और डीजल पर 4.0 रुपये कृषि सेस का प्रावधान किया है जिसका पैसा कृषि क्षेत्र में लगाया जाएगा और आम जनता पर इसका असर नही पड़ेगा यह सराहनीय कार्य है।

दि होलसेल ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन के सचिव प्रताप मोटवानी ने बताया कि कोविड वैक्सीन के लिए 35000 करोड़ की घोषणा सराहनीय है। स्वास्थ्य के लिए 2.23 लाख करोड़ की घोषणा की गयी है।विदेशों के समान पुरानी कारो को स्क्रेब करने की बात और प्रदूषण नियंत्रण पर ध्यान देने की बात बजट में की है।मोटवानी ने कहा कि किसानों की तरह कोविड काल मे व्यापारियों की जो दुर्दशा हुई है बजट में वित्तमंत्री ने व्यापारियो के हितों का भी संरक्षण का प्रावधान होना चाहिए।