Published On : Mon, Sep 5th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

नागपुरःबिजली बिल का आया फर्जी मैसेज, लिंक पर क्लिक करते ही कटे 1 लाख 68 हजार रुपये

Advertisement

नागपुरः ऑनलाइन ठगी करने वाले शातिर लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. ताजा मामला नागपुर का है, जहां जालसाजों ने एक व्यक्ति से 1.68 लाख रुपये की ठगी कर ली. जानकारी के मुताबिक शातिरों ने एक सरकारी कोयला कंपनी के एक कर्मचारी को इलेक्ट्रिसिटी बिल का फर्जी मैसेज भेजा.

इसमें यह मेंशन था कि पीड़ित के नाम पर बिजली का बिल बकाया है. एजेंसी के मुताबिक पीड़ित ने ठगी के बाद मामले की शिकायत पुलिस से की. वहीं, पुलिस ने बताया कि राजेश कुमार अवधिया (46) एक सरकारी कोयला कंपनी में काम करते हैं. उन्हें 29 अगस्त को एक मैसेज मिला था. इसमें कहा गया था कि उनके नाम से बिजली का बिल बकाया है. मैसेज में बिल नहीं भरने पर बिजली आपूर्ति बंद करने की बात कही गई थी.

Gold Rate
02 july 2025
Gold 24 KT 97,500 /-
Gold 22 KT 90,700 /-
Silver/Kg 1,06,600/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

पुलिस के मुताबिक पीड़ित ने मैसेज में मेंशन किए गए एक एप्लीकेशन को डाउनलोड किया. खापरखेड़ा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि लिंक पर क्लिक करने के तुरंत बाद राजेश कुमार के साथ ऑनलाइन फ्रॉड हो गया. राजेश के बैंक अकाउंट से 1.68 लाख रुपये निकाल लिए गए.

पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद IPC और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत धोखाधड़ी और अन्य अपराधों में FIR दर्ज कर ली है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है.

पहले भी हुए हैं ऑनलाइन ठगी के केस
हालांकि महाराष्ट्र में ठगी का यह पहला मामला नहीं है. हाल ही में पुणे से सटे पिंपरी चिंचवड में एक शातिर ठग ने कई थानों के पुलिसकर्मियों को ठग लिया था. दरअसल, ठग ने पुलिसकर्मियों को फोन कर खुद को पुलिस कंट्रोल रूम का अधिकारी बताकर उन्हें अच्छी जगह पोस्टिंग दिलाने का झांसा दिया था. इसके बदले खाते में पैसे ट्रांसफर करने को कहा था. पुलिसकर्मियों ने यकीन करके पैसे भेज दिए. जब उनका ट्रांसफर नहीं हुआ तो मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने इस ठग को गिरफ्तार कर लिया था.

Advertisement
Advertisement