Published On : Tue, Apr 14th, 2020

अतिरिक्त-पुलीस- अधिक्षक मोनिका राऊत की काटोल थाना क्षेत्र का निरिक्षण

Advertisement

काटोल : आज 14 अप्रैल को लॉकडाऊन खत्म होने की संभावना जताई जा रही थी वहीं 11 अप्रैल को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन्होंने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा करने बाद महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे इन्होंने कोव्हिड 19 कोरोना व्हायरस बडते प्रादुर्भाव को लेकर लॉकडाऊन समय सीमा बडा कर 30 अप्रैल की वहीं आज सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन्होंने इस कोव्हिड 19 का जो प्रकोप धीरे-धीरे संपूर्ण देश रोजाना तेजी बड रहा

इसकी रोकथाम करने लॉकडाऊन की समय सीमा 3 मई कर दी वहीं 20 अप्रैल तक इस और कडक करते हुए पूरी तरह तैयार रहकर कड़े कड़े कदमों को उठाने जरूरत को ध्यान में रखते हुए सतर्कता बनाये रखने के लिए कड़े सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन को सहयोग करने बात कही आज देश इस बीमारी से छुटकारा पाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा वहीं कुछ लोगों को यह बात आज भी समज में नही आ रहा है

Gold Rate
Tuesday 25 March 2025
Gold 24 KT 87,900 /-
Gold 22 KT 81,700 /-
Silver / Kg 98,200 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इसलिए आज ठीक बार एक बजे के आसपास अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका राऊत इन्होने काटाेल पुलिस थाने में पहुंच कर कोव्हिड 19 के प्रसार पर नियंत्रण पाने केलिये दिये कडे निर्देश तथा संपूर्ण काटोल शहर तथा ग्रामीण आचल के क्षेत्रों की स्थिति जानकारी प्राप्त की वहीं काटोल थाने के सामने पुलिस निरीक्षक महादेव आचरेकर एपीआई राहूल बोंद्रे तथा सभी पुलिस कर्मियों को अपनी शहर के नागरिकों की सुरक्षा करने के साथ-साथ अपनी भी सुरक्षितता को ध्यान में रखते हुए सतर्कता बनाये रखने के लिए सभी पुलिस कर्मियों को मास पहने सॅनिटरायजर करने तथा उन्हें यह सभी चिजो का कोव्हिड 19 के बडते प्रादुर्भाव लडने के लिए उनकी सहायता करने के लिए प्राप्त हुआ

या नहीं इन सभी मुद्दों पर पुलिस कर्मियों से चर्चा कर बेवजह परेशान करने सड़कों पर घुमने वाले लोगों तथा वाहनों पर सक्त कदम उठाने आदेश दिए वह संपूर्ण काटोल शहर जायजा लिया इस समय काटाेल पुलिस निरीक्षक महादेव आचरेकर एपीआई राहूल बोंद्रे तथा पुलिस कर्मी उपस्थित थे

Advertisement
Advertisement