Published On : Tue, Mar 3rd, 2015

कोराडी : विस्तार प्रकल्प कोराडी में मजदुरो का धरना प्रदर्शन, श्रृंखला अनशन शुरू

Advertisement

andolan
कोराडी (नागपुर)। महाराष्ट्र राज्य विज निर्मिति रोजंदारी मजदुर सेना के तत्वाधान में कोराडी विस्तार प्रकल्प के एल एंड टी कम्पनी लि. के कॉन्ट्रेक्टर मे. व्होल्टाज, मे. फायर सोलुशन ठेकेदार द्वारा दिसंबर 2014 से फरवरी 2015 का तीन माह का पगार, सन 2013- सन 2014 का बोनस, पी.एफ.ई.एस.आय. आदि के लिए कामगारों ने धरणा प्रदर्शन सहित श्रृंखला अनशन शुरू किया है. अनशन कामगार नेता बाबुभाई भालाधरे के नेतृत्व में 2 फरवरी से विस्तार प्रकल्प के गेट के समिप शुरू किया है.

उपरोक्त मांगो का ज्ञापन कोराडी परियोजना बिजली घर के मुख्य अभियंता पंकज सपाटे, आप कामगार आयुक्त अ.द. लाकसवार, एल एंड टी के प्रोजेक्ट मैनेजर वि.के. सिंग को दिया. इस दौरान प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. एवं धऱना प्रदर्शन दिया गया. जल्द न्याय नही मिलने पर आंदोलन को तीव्र किया जायेगा. ऐसी चेतावनी प्रशासन को दी है. श्रृंखला अनशन में देवीदास सवालाखे, गोकुल सुरजेकर, नरेश ठाकरे, विकास भूते, अरविंद गडपायले शामिल है.

धरणा आंदोलन कामगार नेता बाबुभाई भालाधरे ने संबोधित किया. एवं प्रशासन से मांग की के जल्द मजदुरो का वेतन दिया जाए, 120 मे. व. युनिट के बेरोजगार कामगारों को एल एंड टी संचालित कार्य में तुरंत रोजगार देने की कार्यवाही की जाए, लागु हुआ एच.आर.ए. का भुगतान दिया जाए. कार्य करते समय मृत हुए कामगारों के वारस को अनुकंपा रोजगार दिया जाए. एल एंड टी पावर के सभी पेटी कॉन्ट्राक्टर का कंस्ट्रक्शन के जी.आर. नुसार कुशल कामगार-455 रु. अर्धकुशल कामगार-428, अकुशल कामगार 409 के अनुसार पगार का भुगतान करने के लिए प्राईज व्हेरिएशन क्लॉज अनुसार ठेके का इस्टीमेट बढाया जाए. एवं सभी पावर मेक एवं अन्य कंपनी के मजदूरों को न्यूनतम वेतन का लाभ दिया जाए. ऐसी मांगे की गई.

Gold Rate
02 july 2025
Gold 24 KT 97,500 /-
Gold 22 KT 90,700 /-
Silver/Kg 1,06,600/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

आंदोलन स्थल को सामाजिक कार्यकर्ता रत्नदीप रंगारी ने धरना स्थल पर भेंट कर समर्थन जाहिर किया है. मजदुर सेना कोराडी के शाखा अध्यक्ष कमलेश चव्हाण, कार्याध्यक्ष महेंद्र बागडे, केशवजी बोरकर आदि कार्यकर्ता न्याय के लिए प्रयासरत है.

Advertisement
Advertisement