नागपुर: नागपुर जिले के भीलगांव के खैरी में स्थित अंकित पलप्स एंड बोर्ड मायक्रोक्रिस्टलाइन सेल्युलोज उत्पादक कंपनी में विस्फोट हो गया. इस विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए कामठी के सिटी अस्पाल में भर्ती कराया गया है.
अंकित पल्प्स एंड बोर्ड्स फार्मास्यूटिकल एक्सीपिएंट्स और खाद्य योजकों का विनिर्माण, वितरण करने वाली और थोक विक्रेता कंपनी है. कंपनी के डी एक्शन सेक्शन में यह घटना घटी. कंपनी प्रबंधकों के अनुसार, यह घटना उस समय घटी जब रिएक्टर में काम कर रहे श्रमिकों पर विस्फोट होने के कारण गर्म पानी गिर गया. यह घटना आज मंगलवार सुबह करीब 9 बजे हुई.
इस हादसे में जान गंवाने वाले मृतक की पहचान कांद्री, कन्हान निवासी सुधीर कालबांडे के रुप में हुई है. वहीं, जख्मियों में दीनेश टेबूरने, मंगेश राऊत, युनुस खान, स्वप्नदीप वैद्य और आषिश वाढगुले का समावेश है. घायलों में से चार को गंभीर चोटें आईं हैं. जिन्हें इलाज के लिए कामठी के सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पुलिस उपायुक्त निकेतन कदम, सहायक पुलिस आयुक्त सहित लेबर इंस्पेक्टर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. घटनास्थल पर तहसीलदार के साथ पुलिस विभाग भी घटनास्थल पर मौजूद है. आगे की जांच न्यू कामठी पुलिस कर रही है.