Published On : Mon, Mar 12th, 2018

गरीब महिला मजदूरों की कुष्ठरोग और कैंसर की जांच की

Advertisement

नागपुर: मजदूर महिलाओं में तेजी से फ़ैल रहे कर्करोग और कुष्ठरोग के बारे में उन्हें ज्ञान नहीं होता और जिसके कारण उन्हें इस बिमारी के बारे में जागरुक करने का कार्य और उन्हें बिमारी से सम्बंधित मार्गदर्शन करने के उद्देश्य को ध्यान में रखकर ‘स्टार्ट संस्था’ कई उपक्रम करती है. ऐसा ही उपक्रम डिप्टी सिग्नल के राम मंदिर स्थित मजदूर महिलाओं के लिए कुष्ठरोग और कैंसर के शिबिर का आयोजन किया गया था.

इस दौरान डॉ. समीक्षा घुग्घुस्कर ने सभी महिलाओं की जांच की और सभी को उचित मार्गदर्शन किया. सैकड़ों गरीब मजदूर महिलाओं ने इस दौरान इस शिबिर का लाभ उठाया. इस समय ‘स्टार्ट संस्था’ के पदाधिकारी उषा पाटिल, लिया पेटिसन के मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम में सोशल वर्कर पूजा आटे, माधवी निंबारते, और राजेश पाटिल ने सहयोग किया.