Published On : Mon, Oct 28th, 2019

” ईमानदारी को जीवन-शैली बनाये टीम वेकोलि का हर सदस्य “

Advertisement

*सतर्कता जागरूकता सप्ताह* के शुभारंभ पर कैप्टन का आह्वान

“टीम वेकोलि का हर सदस्य ईमानदारी को अपनी जीवन शैली के रूप में अपनाये, अपने हर कार्य में पारदर्शी, सरल और सहज रह कर देश की सेवा में योगदान दे”- यह आह्वान कम्पनी के कप्तान श्री आर. आर. मिश्र ने आज यहां किया।

Gold Rate
09 May 2025
Gold 24 KT 96,800/-
Gold 22 KT 90,000/-
Silver/Kg 96,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

वे मुख्यालय में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के उद्घाटन समारोह में अध्यक्षीय सम्बोधन कर रहे थे। उन्होंने कर्मियों को ईमानदारी की शपथ भी दिलायी।
मुख्य अतिथि श्री एस. डी. मिश्रा, एसपी सीबीआई, नागपुर थे। उन्होंने उदाहरण के साथ कई प्रसंगों के माध्यम से जीवन में ईमानदारी बरतने की अपील की।
स्वागत संबोधन सीवीओ श्री अमित कुमार श्रीवास्तव ने किया।

अवसर विशेष के लिए प्राप्त श्री एम. वेंकैया नायडू, माननीय उपराष्ट्रपति, डॉ. जितेंद्र सिंह, माननीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय, राज्य मंत्री प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय, परमाणु ऊर्जा विभाग तथा अंतरिक्ष विभाग, भारत सरकार तथा CVC श्री शरद कुमार एवं कोल इंडिया अध्यक्ष श्री अनिल कुमार झा का संदेश- वाचन श्री कौशिक चक्रवर्ती महाप्रबंधक (पर्यावरण), श्री एस.डी. शेंडे महाप्रबंधक (सतर्कता), श्री ए. एन. सरकार महाप्रबंधक (प्रणाली) एवं श्री आर. जी. गेडाम महाप्रबंधक (कार्मिक) ने किया।

इस अवसर पर निदेशक कार्मिक डॉ. संजय कुमार, निदेशक तकनीकी (संचालन) श्री मनोज कुमार एवं निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) श्री अजित कुमार चौधरी प्रमुखता से उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन श्री एस. पी. सिंह, सहायक प्रबंधक (जनसंपर्क) ने किया। समारोह में बड़ी संख्या में कर्मी गण उपस्थित थे।

इसके पूर्व सभी कर्मियों को प्रातः बैज लगाया गया एवं दिव्यांगों द्वारा निर्मित कपड़े की थैली दी गयी, जिस पर थीम अंकित है।

आज प्रारंभ हुआ यह सप्ताह 02 नवम्बर 2019 को समाप्त होगा। भ्रष्टाचार मुक्त भारत के निर्माण हेतु जागरूकता बढ़ाने के लिए इस दौरान, विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।

पुरूष एवं महिला कर्मियों के लिए अलग- अलग निबंध लेखन, वाद-विवाद प्रतियोगिता, क्षेत्रों में हितधारकों के लिए कार्यशाला, ग्रामसभाएं, नुक्कड़ नाटक तथा स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए भाषण प्रतियोगिता आदि आयोजित की गयी हैं। इस वर्ष का थीम है- “ईमानदारी : एक जीवन शैली” इसी क्रम में, कम्पनी ने 4 से 10 कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए एक ड्रॉइंग/पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया है। इसके मीडिया पार्टनर प्रसिद्ध हिंदी दैनिक ‘नवभारत’ नागपुर हैं। टॉपिक हैं ; करप्शन- एन ऑब्स्टकल इन प्रोग्रेस, लिविंग विद इंटेग्रिटी तथा टुगेदर अगेंस्ट करप्शन। इसमें आकर्षक नकद राशि के पुरस्कारों का प्रावधान है।

Advertisement
Advertisement