Published On : Sat, Jul 28th, 2018

ओवर लोड ट्रक की टक्कर से गिरा बिजली का खंबा

नागपुर: छापरूनगर चौक में लकड़ी से ओवरलोड ट्रक क्र. एम एच 04 एफ पी 7177 ने बिजली के पोल को जोरदार टक्कर मारी. यह घटना गुरुवार की शाम को हुई. ट्रक की रफ्तार काफी तेज होने के कारण चालक का ट्रक से नियंत्रण छूट गया और सिधा बिजली के खंबे से टकरा गया.

टक्कर इतनी जोरदार थी कि खंबा पूरी तरह टेढ़ा हो गया. साथ ही कुछ तार टूटकर नीचे गिर गए और कुछ विद्युत प्रवाहित तार सड़क पर लटक रहे थे. इस दौरान स्थानीय निवासी शंकर, सुगंध, महेश वैरागडे, नौशाद अंसारी, नरेश जुम्मानी ने तारों की चपेट में आने से लोगों को बचाया.

Advertisement

परिसर में बड़ा हादसा होते-होते टल गया. वहीं गरोबा मैदान के साथ परिसर के आसपास की बिजली कुछ समय के लिए खंडित हो गई थी.

जिसके बाद विद्युत कम्पनी को फोन कर इसकी जानकारी दी गई. और कर्मचारियों ने पोल के सभी तारों को दूसरे खंबे पर शिफ्ट किया.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement