Published On : Fri, Nov 1st, 2019

डॉ. कविता रतन और कौस्तभ चटर्जी को ‘ ईडीएन स्टार ‘ मिला पुरस्कार

Advertisement

नागपुर– अर्थ डे नेटवर्क इंडिया नामक अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण संस्था ने नागपुर के ग्रीन विजिल फाउंडेशन के संस्थापक, डॉ. कविता रतन एवं कौस्तभ चटर्जी को ‘ ईडीएन स्टार ‘ पुरस्कार से पुरस्कृत किया है. अर्थ डे नेटवर्क का मुख्य कार्यालय अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में है और भारत में का मुख्यालय कलकत्ता में है. डॉ. कविता रतन और कौस्तभ चटर्जी को पर्यावरण संरक्षण एवं शाश्वत विकास के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान के कारण पुरस्कृत किया गया है.

डॉ. कविता रतन और कौस्तभ चटर्जी द्वारा संचालित ग्रीन विजिल फाउंडेशन ने पर्यावरण संरक्षण के 300 से भी ज्यादा अभियान चला चुके है. जिनमे, विद्यालय एवं महाविद्यालयों में पर्यावरण शिक्षा, ऊर्जा संरक्षण, अवैध पेड़ कटाई के खिलाफ लड़ाई, नैसर्गिक सम्पदाओं का संरक्षण, स्वच्छ भारत, अभियान कचरे का वर्गीकरण, प्लास्टिक बंदी, जलवायु परिवर्तन, आदि मुख्य है.

Gold Rate
02 july 2025
Gold 24 KT 97,500 /-
Gold 22 KT 90,700 /-
Silver/Kg 1,06,600/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस अवसर पर ईडीएन की रीजनल डायरेक्टर साउथ एशिया की करुणा सिंह,ने डॉ. कविता रतन एवं कौस्तभ चटर्जी को ‘ ईडीएन स्टार ‘ पुरस्कार मिलने पर बधाई दी है.

Advertisement
Advertisement