Published On : Tue, Oct 21st, 2014

चंद्रपुर : 13 प्रत्यशियों को चुनाव आयोग की नोटिस – 1 माह के भीतर मांगी सफाई

Advertisement

Chandrapur press conference
चंद्रपुर।
विधानसभा चुनाव समाप्त होने के साथ ही राज्य चुनाव आयोग ने 13 प्रत्यशियों को 32 नोटिस भेजकर 1 माह के भीतर सफाई मांगी है. इस संदर्भ में यहां आयोजित पत्रपरिषद में जिला चुनाव अधिकारी तथा जिलाधिकारी डॉ. दीपक म्हैस्कर ने बताया कि, चुनाव आयोग ने प्रत्यशियों को चुनाव आयोग के मार्गदर्शक तत्वो का उल्लंघन करने के तहत नोटिस भेजी है.

उन्होंने बताया कि, चुनाव के दौरान आचारसंहिता उल्लंघन के 54 मामले सामने आये है. साथ ही 61 लाख 90 हजार नगद उड़न दस्ते ने जब्त किये है.  विधानसभा चुनाव पर आचारसंहिता लागू होते ही मैदान में उतरे 13 प्रत्यशियों को 32 नोटिस भेजे गये. 13 प्रत्यशियों में से 7 ने  उसपर सपष्टीकरण दिया, उनमे  विधायक सुधीर मुनगंटीवार, विजय वडेट्टीवर, घनस्याम मूलचंदानी, नाना श्यामकुले,  डॉ. आसावरी देवतले का समावेश है. लेकिन किशोर जिरगवार, महेश मेंढे, कीर्तिकुमार भांगडिया, वामन झाड़ तथा अशोक नागपुरे ने अबतक सपष्टीकरण नहीं दिया है. उसी प्रकार चिमूर निर्वाचन क्षेत्र  के कांग्रेस उम्मीदवार  डॉ. अविनाश वाजुरकर तथा राजुरा निर्वाचन क्षेत्र  के राष्ट्रवादी कांग्रेस उम्मीदवार सदानंद नीमकर का सपष्टीकरण चुनाव आयोग ने मंजूर नहीं किया है. पेड़ न्यूज़ के मामले में चिमूर निर्वाचन क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. अविनाश वाजुरकर के खर्च में 15 हजार 700 रुपयों का खर्च जोड़ा गया है. पत्र परिषद में उपजिला चुनाव अधिकारी दमोधर नान्हे, तहसीलदार गणेश शिंदे, जिला सुचना अधिकारी रवि गीते आदि उपस्थित थे.

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
06 May 2025
Gold 24 KT 97,000/-
Gold 22 KT 90,200/-
Silver/Kg 96,900/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above