Advertisement
नागपुर: नागपुर यूनिवर्सिटी ने 105वें दीक्षांत समारोह के लिए 118 परीक्षाओं की तारीखें बदल दी हैं. 24 मार्च को यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह होनेवाला है, जिसके कारण इस दिन होनेवाली सभी परीक्षाएं 8 अप्रैल 2018 यानी रविवार को होगी. इन परीक्षाओं में एम.ए के विभिन्न विषय, बी.ए एलएलबी, बीबीए, एलएलएम, बीसीए,एमसीएम, एमएससी समेत अन्य विषय शामिल हैं.
इस निर्णय के कारण इन संकायों में पढ़नेवाले विद्यार्थियों को पढ़ने का और ज्यादा मौका मिल जाएगा. केवल परीक्षाओं की तारीख बदली गई है. परीक्षा केंद्र और परीक्षा के समय में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. पिछले साल हुए दीक्षांत समारोह के बाद नागपुर यूनिवर्सिटी ने इस बार मार्च में ही दीक्षांत समारोह का आयोजन करने का निर्णय लिया था. जिसके कारण ही परीक्षाओं की तारीखों में फेरबदल किया गया है.
Advertisement