दारव्हा (यवतमाल)। एक नाबालीक 17 वर्षीय युवती को शादी का लालच देकर गांव के ही एक युवक ने 2 अन्य साथीदारों की मदद से भगा ले गया. यह घटना दारव्हा तहसील के खोपड़ी ग्राम में घटी. घटना की शिकायत नाबालिक युवती के परिजनों ने दारव्हा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की. जिसके तहत पुलिस ने संतोष जाधव और अन्य 2 साथीदारों सभी खोपड़ी निवासी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
ऐसा ही और एक मामला सामने आया है दारव्हा के ही एक 18 वर्षीय युवती को शादी का लालच देकर गाव के ही युवक नीलेश तुकाराम राठोड़ ने भगा ले गया. यह घटना दारव्हा तहसील के देऊलवाड़ी वलसा की है. इस मामले आरोपी निलेश के खिलाफ पीडि़त युवती के परिजनों ने दारव्हा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की है. पुलिस ने आरोपी निलेश के खिलाफ गुनाह दर्ज किया है.

Representational Pic
Advertisement

Advertisement
Advertisement