यवतमाल। स्थानीय चिकित्सक डा. टी.सी. राठोड़ आईएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) और डा. अजित फड़के एमओए (महाराष्ट्र ऑर्थोपीडी एसोसिएशन) के प्रदेशध्यक्ष के पद पर चुने गए है. राठोड़ इससे पहले सिटी संस्थान के विश्वस्त रह चुके है. वे 22 नवंबर को पुने में पदभार संभालेंगे. डा. फड़के सेवाग्राम अस्पताल में नि:शुल्क सेवा माह में हर शनिवार को देेते है. उन्होंने कई विदेशों में दुर्घटना के बाद की शस्त्रक्रिया का अभ्यास किया है. इन दोनों के चुने जाने से यवतमाल में खुशी की लहर है.
Published On :
Sat, Nov 15th, 2014
By Nagpur Today
यवतमाल : डा. राठोड़ आईएमए तो डा. फड़के एमओए के प्रदेशाध्यक्ष बने
Advertisement









