मौदा (नागपुर)। 14 अप्रैल 2015 को एन.टी.पी.सी. मौदा के तत्वाधान मे एससी/एसटी एम्प्लॉयीज वेलफेयर असोसिएशन (सेवा) की ओर से महामानव परमपूज्य भारतरत्न डा. बाबासाहब आंबेडकर की 124 वी जयंती बड़े धूमधाम के साथ परियोजना के आवासीय परिसर उत्त्कर्ष नगर मे मनाई गई.
इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि चंद्रशेखरजी बावनकुले, ऊर्जा मंत्री महाराष्ट्र राज्य तथा पालकमंत्री नागपुर थे. विशेष अतिथि विकास जांबुलकर थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता वी. थंगपंडियन समूह महाप्रबंधक एन.टी.पी.सी. मौदा ने की. कार्यक्रम की शुरूवात चंद्रशेखर बावनकुले ने कर कमलों द्वारा भगवान गौतम बुद्ध और डा. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यर्पण के साथ की.
अपने सम्बोधन मे चंद्रशेखर बावनकुले ने डा. बाबासाहब आंबेडकर द्वारा किए गए कार्यो की मीमांसा की तथा भारतीय संविधान के घटनादत्त अधिकारो पर प्रकाश डाला. उन्होने एनटीपीसी के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि, भविष्य मे ऊर्जा की जरूरत और एनटीपीसी का देश के विकास मे योगदान महत्वपूर्ण है और रहेगा. उन्होने बाबासाहब के कार्यो, उनके विचारो को और सुचारु रूप से और सही ढंग से हमारे समाज को अपनाने पर ज़ोर देकर उसे आगे बढ़ाने का आवाहन किया. उन्होने सेवा अध्यक्ष विजय बड़ोदेकर का विशेष उल्लेख करते हुये सेवा एवं पूरे टीम के कार्यो की सराहना की.
विषेश अतिथि विकास जांबुलकर ने डा. बाबासाहब आंबेडकर द्वारा किए कार्यो की चर्चा की और उनके विचारो की हमारे समाज मे आवश्यकता पर बल दिया. उन्होने सामाजिक विषमता के परिप्रेक्ष को चिन्हांकित करते हुये सशक्त भारत बनाने के लिए डा. बाबासाहब आंबेडकर के विचार इस देश के लिए कितने महत्वपूर्ण है और उसका हमारे देश के विकास को किस तरह से फायदा होगा यह विषद किया.
इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष वी. थंगपंडियन समूह महाप्रबंधक एन.टी.पी.सी. मौदा ने अपने सम्बोधन मे भगवान बुद्ध के विचारो को अपनाने और अपने जीवन मे उपयोग पर बल दिया. उन्होने डा. बाबासाहेब आंबेडकर द्वारा हमारे संविधान के जरिए किए कार्यो की चर्चा की. उन्होने समाज मे व्याप्त विषमता पर प्रकाश डाला और भगवान बुद्ध द्वारा दिखाये मार्ग की चर्चा की और उनके विचारो की हमारे समाज मे आवश्यकता पर बल दिया.
मंच पर प्रमुख रूप से एन.टी.पी.सी के महाप्रबंधक (प्रचालन एवम अनुरक्षण) आर. सी. पटनाइक, महाप्रबंधक (परियोजना-2) ए.के.पांडे, महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाए) हम्बर्डे विशेष रूप से मंच पर उपस्थित थे कार्यक्रम मे समृद्धि महिला समिति की अध्यक्षा थंगपंडियन और उपाध्यक्षा तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रंजिता साहू प्रमुख रूप से उपस्थित थी. इस कार्यक्रम मे गणमान्य अथितियों के रूप मे कामठी शहर के मनीष बाजपेयी, तालुका अध्यक्ष चिंतामनजी सारवे, सभापति कृ.ऊ. बाजार समिति एकनाथ मदनकर, एवं हरीश जैन, नरेशजी मोटघरे, किशोरजी कानतोड़े तथा सुनील रोड़े इनकी उपस्थिति रही. सेवा द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण विशेष अतिथि जांबुलकर तथा एनटीपीसी के महाप्रबंधक द्वारा वितरित किये गये.
कार्यक्रम के अंत मे सेवा के महासचिव संजय सोमकूवर ने असोशिएशन के गत वर्षो मे किए कार्यो की चर्चा की और भविष्य मे अधिक असोशिएशन द्वारा कार्य करने का संकल्प करके उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम के अंत मे प्रसिद्ध संगीतकार पी. कुमार और उनके ग्रुप द्वारा बुद्ध तथा भीम गीतों का संगीतमय कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. जिसे सभी उपस्थित समुदाय ने काफी सराहा. कार्यक्रम का संचालन सेवा के सांस्कृतिक सचिव धम्मदीप दुपारे तथा प्रतीक कांबले द्वारा किया गया.
कार्यक्रम को सफल बनाने मे समन्वय अधिकारी संदीप साखरेएवं सेवा के सभी पदाधिकारी, बी. सुखदेवे, पंकज गौर, सचिन तोतड़े, जी.स. पाटील, एम.एसके प्रसाद, मनोज सिंह मीना, आशीष गोसावी, डा. विशाखा बोदिले, विवेक मसराम, सुरेश नाले, राहुल बावसकर तथा अन्य सेवा पदाधिकारियों ने अपना योगदान दिया.











