Published On : Fri, Aug 12th, 2016

जिला नियोजन समिति में देरी से पहुँचे अधिकारियों पर फूटा पालकमंत्री का गुस्सा

Advertisement

Chandrashekhar Bawankule
नागपुर:
जिला नियोजन समिति की बैठक में पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने देरी से पहुँचने वाले अधिकारियों की क्लास ली। शुक्रवार 12 अगस्त 2016 को आयोजित बैठक में पालकमंत्री ने देरी से पहुँचने वाले अधिकारियों को आगे से ऐसा होने पर सख्त कार्यवाही किये जाने चेतावनी भी दी। जिला नियोजन समिति की बैठक सुबह 10 बजे वसंतराव देशपांडे सभागृह में आयोजित थी। अधिकारियो को समय पर हाज़िर होने की जानकारी पहले ही जारी कर दी गई थी। इसके बावजूद 33 अधिकारी बैठक में समय पर नहीं पहुँचे। बैठक में देरी से आने वाले अधिकारियों का बैठक में नाम सार्वजनिक करते हुए पालकमंत्री ने कहा कि वो खुद, जिलाधिकारी, जनप्रतिनिधि और समिति के सदस्य वक्त पर पहुँचे। जबकि जिन अधिकारियों को वक्त पर आना था वो ही नदारद थे। भविष्य में ऐसा होने पर उन पर कार्यवाही किये जाने की चेतावनी भी पालकमंत्री ने अधिकारियो को दी।

जिला कृषि अधिकारी को तबादले की धमकी
मुख्यमंत्री के महत्वकांशी प्रोजेक्ट जलयुक्त शिवार योजना के पैसे खर्च न किये जाने पर पालकमंत्री से जिला कृषि अधिकारी अर्चना कडू को जमकर फटकार लगाई। इस योजना के तहत कृषि विभाग को जारी धन राशि खर्च करने में कृषि विभाग फिसड्डी साबित हुआ है। इस पर गुस्सा जताते हुए पालकमंत्री ने कडू को तबादले की धमकी भी दी। बैठक के दौरान पालकमंत्री ने कहा कि ग्रामीण भाग की जनता के लिए महत्वपूर्ण इस योजना को सफल बनाने के लिए सरकार दिन रात काम कर रही है। पर आप लापरवाही बरत रही है। आप कही ऐसा तबादला करवाने के लिए तो नहीं कर रही है।