Published On : Thu, Dec 18th, 2014

अचलपुर शहर में दो रोज़ा इज्तेमा अहले सुन्नत का आयोजन

Advertisement

 

  • 20 दिसंबर को ख्वातीन और मर्दो का 21 दिसंबर को इज्तेमा
  • वादी ए गुलजार चौधरी मैदान पर होंगा आयोजन  

अचलपुर (अमरावती)। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी अचलपुर शहर की अहले सुन्नत और जमा अत का सुन्नतोभरा दो रोज़ा सुन्नी इज्तेमा वादी ए गुलजार चौधरी मैदान पर 20 और 21 दिसंबर को काजी ए शहर सैय्यद ग्यासोद्दीन साहब की जेरे सरपरस्ती और खतीब ए शहर प्रोफेसर डॉ. अलहाज हुसैन साहब कादरी नक्शबंदी की अध्यक्षता में होने जा रहा है. दो रोजा रूहानी और इरफ़ानी सुन्नी इज्तेमा के पहले दिन 20 दिसंबर शनिवार को जोहर की नमाज के बाद करीब 2 बजे से ख्वातीन औरतों का इज्तेमा होंगा जो शाम 5 बजे तक चलेगा इस में नागपुर से मुबल्लेगा हजरात अपने रूह परवर तकारिर करेंगी. शाम मगरिब की नमाज के बाद मर्दो पुरुषो का इज्तेमा आरंभ होंगा जो रात 10 बजे तक चलेंगा. दुसरे दिन 21 दिसंबर को दिनभर चलेगा जो सुबह नमाज ए फजर मर्दो का इज्तेमा शुरू होंगा जो रात 10 बजे तक चलेगा.

इस रूहानी और इरफ़ानी अहले सुन्नत और जमाअत के सुन्नतो भरे इज्तेमा में अल्लामा और मौलाना जनाब मुजीबुररहमान साहब, अल्लामा और मौलाना जनाब खव्वजा जाफरूल आबेदीन रिजवी साहब आंधरा प्रदेश, अल्लामा और मौलाना जनाब अब्दुल रशीद कलंदर साहब महाराष्ट्र, अल्लामा और मौलाना मुफ्ती मोहम्मद अशरफ साहब कचोछा शरीफ उत्तर प्रदेश के अलावा मुकामी और अतराफ़ के उलमा और मुक़रीर भी अव्वाम से ख़िताब फरमाएगे. इस अहले सुन्नत और जमाअत के सुन्नतो भरे इज्तेमा में बाहर से आनेवालों के खाने का इंतेजाम रखा गया है. इज्तेमागाह में होटल, किताबघर आदि की स्टाल लगाई जाएंगी जो सुविधा के लिए रखी गई है. अचलपुर के नवजवानो ने अहले सुन्नत और जमाअत ने इस इज्तेमा में शिर्कत की अपील की है. इज्तेमा की तैयारियां जोरों पर शुरू है. बाहरगांव से आने वाले लोगों के लिए विशेष तौर पर आयोजनकर्ताओं ने इंतेजाम किये है पार्किंग के लिए भी विशेष बंदोबस्त किया जा रहा है. किसी को कोई परेशानी या जानकारी लेना हो तो वह इन मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर सकते है. 9373980844, 9421789755, 9271541786

Gold Rate
10 May 2025
Gold 24 KT 94,700/-
Gold 22 KT 88,100/-
Silver/Kg 96,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

Achalpur hajrat

Advertisement
Advertisement