Published On : Mon, Jun 4th, 2018

39 कॉलेजो के 154 विभिन्न कोर्सेज़ में विद्यार्थी न ले एडमिशन

Nagpur University

नागपुर: विभिन्न पाठ्यक्रमों में पढ़ाने के लिए मान्यता प्राप्त शिक्षक नहीं होने की वजह से नागपुर यूनिवर्सिटी ने 39 कॉलेजो में पढ़ाए जानेवाले लगभग 154 विभिन्न कोर्सेज़ में विद्यार्थियों के एडमिशन लेने पर सुचना जारी की है कि विद्यार्थियों सम्बंधित कॉलेजो में 154 सम्बंधित कोर्स में एडमिशन न ले. जिन कॉलेजो के पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेने पर निर्देश जारी किए गए है. यह सभी कॉलेज नागपुर यूनिवर्सिटी से स्लंग्नित है. इनमे उत्तर अंबाझरी रोड स्थित लेडी अमृतबाई डागा ( महिला ) महाविद्यालय के 6 कोर्स शामिल है. कांग्रेस नगर स्थित धनवटे नेशनल कॉलेज के 12 कोर्स, इसमें मॉस कम्युनिकेशन और बैचलर ऑफ़ जर्नलिज्म भी शामिल है.

सेमिनरी हिल्स के सेंट फ्रांसिस डी सेल्स कॉलेज के 2 कोर्स, तुलसीबाग़ स्थित सीपी एंड बेरार कला, वाणिज्य महाविद्यालय के 10 कोर्स, धरमपेठ स्थित आर.एस. मुंडले के 2 कोर्स, महल स्थित श्रीमती बिंजानी महिला महाविद्यालय का 1 कोर्स, बजाजनगर स्थित मातृसेवा संघ समाजकार्य महिला महाविद्यालय के 2 कोर्स, इंदोरा कामठी रोड स्थित पी.डब्ल्यू.एस कॉलेज का 1 कोर्स, वर्धा रोड स्थित संताजी महाविद्यालय के 5 कोर्स, हिंगना रोड के वानडोंगरी के यशवंतराव चव्हाण अभियांत्रिकी महाविद्यालय का 1 कोर्स, काटोल रोड स्थित अण्णासाहेब गुण्डेवार के 4 कोर्स, हिंगना रोड के प्रियदर्शनी लोकमान्य तिलक कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च का 1 कोर्स, ग्रेट नाग रोड स्थित सेंट्रल इंडिया ऑफ़ मॉस कम्युनिकेशन के 8 कोर्स, तिलक नगर स्थित सिटी प्रीमियर कॉलेज का 1 कोर्स, बेसा स्थित रेणुका कॉलेज के 3 कोर्स, रेशमबाग स्थित प्रेरणा वाणिज्य महाविद्यालय का 1 कोर्स, दीक्षाभूमि स्थित डॉ. आंबेड़कर इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज रिसर्च का 1 कोर्स, शामिल है. सभी कोर्सेज़ की सूचि जारी की गई. विद्यार्थी वेबसाइट पर जाकर देख सकते है.

Gold Rate
22 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,24,500 /-
Gold 22 KT ₹ 1,15,800 /-
Silver/Kg ₹ 1,63,000/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

वर्धा जिले के कॉलेज
वर्धा जिले के कॉलेजो के नाम इस प्रकार है जमनालाल बजाज मार्ग स्थित जानकीदेवी बजाज विज्ञान महाविद्यालय का 1 कोर्स, आर्वी स्थित कला, वाणिज्य व विज्ञान महाविद्यालय के 5 कोर्स, वर्धा स्थित लोक महाविद्यालय के 6 कोर्स, समुद्रपुर स्थित विद्याविकास कला व वाणिज्य महाविद्यालय का 1 कोर्स, कुंभलकर कॉलेज का 1, पुलगांव स्थित कला व विज्ञानं महाविद्यालय के 13 कोर्स, बैचलर रोड स्थित न्यू आर्ट्स, कॉमर्स एंड साइंस कॉलेज के 32 कोर्स, सेलु स्थित विद्याभारती कॉलेज के 7 कोर्स शामिल है.

नागपुर ग्रामीण के शामिल कॉलेज
कामठी स्थित सेठ केसरीमल पोरवाल कला, वाणिज्य व् विज्ञानं महाविद्यालय के 2 कोर्स, कलमेश्वर स्थित इंदिरा गांधी कला वाणिज्य महाविद्यालय 3 कोर्स, रामटेक स्थित कवी कुलगुरु इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस का 1 कोर्स, मोहपा स्थित बैरि.शेषराव वानखेड़े कला व वाणिज्य महाविद्यालय 1, खापरखेड़ा स्थित बैरि.शेषराव वानखड़े कला महाविद्यालय का 1, उमरेड स्थित ज्योतिराव फुले समाजकार्य महाविद्यालय के 2, नरखेड़ के थुगावदेव स्थित जीवनविकास कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन का 1 कोर्स शामिल है.

भंडारा जिले के कॉलेज
भडांरा जिले के साकोली स्थित मनोहरभाई पटेल कला, वाणिज्य व् विज्ञानं महाविद्यालय के 5, भंडारा के पालांदुर स्थित श्री संताजी कला व विज्ञान महाविद्यालय के 4 , पवनी के अड्याळ स्थित अशोक मोहरकर कला, वाणिज्य महाविद्यालय का 1, जवाहर नगर स्थित कला वाणिज्य महाविद्यालय का 1, कोंढा- कोसरा स्थित डॉ. अरुण मोटघरे कला महाविद्यालय के 2 कोर्स शामिल है.

गोंदिया के शामिल कॉलेज
गोंदिया स्थित धोटे बंधू महाविद्यालय के 2 कोर्स, और साकेत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय का 1 कोर्स शामिल है.

Advertisement
Advertisement